बिहार की राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने इस दौरान नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप भी लगाया। चौबे ने कहा कि नीतीश सरकार मेरी हत्या की साजिश रच रही है।
बक्सर (बिहार). भारत सरकर में केंद्रीय मंत्री और बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े। वह भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य परशुराम चतुर्वेदी के निधन पर खुद को रोक नहीं सके और उनको याद करते हुए फफक-फफक कर रोने लगे। इतना ही नहीं चौबे ने इस दौरान नीतीश सरकार पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार मेरी हत्या की साजिश रच रही है।
'मैं परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं...
दरअसल, अश्विनी चौबे बक्सर में किसानों के समर्थन में उपवास करने के बाद पटना लौटे थे। इस दौरान उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। चुतुवेर्दी जी चार दिनों से भूखे-प्यासे उपवास स्थल पर किसानों की समस्या को लेकर मेरा साथ दे रहे थे। लेकिन किसानों के हक के लिए लड़ते-लड़ते उनकी मौत हो गई है। फिर चौबे अपने आप को रोक नहीं सके और कुछ देर तक फूट-फूटकर रोते रहे।
नीतीश सरकार मेरी हत्या की रच रही साजिश
अश्विनी चौबे ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। चौबे ने कहा बिहार में जंगल राज वापस आ गया है। किसानों पर अत्याचार हो रहा है, युवाओं को रोजगार देने के बजाए लाठी चलाई जा रही है। चौबे ने कहा-नीतीश सरकार मेरी हत्या की साजिश रच रही है। 'कल बक्सर मेरा एक्सीडेंट हो गया। जिसमें में बाल-बाल बच गया। लेकिन काफिले में पुलिस की गाड़ी पलट गई। इस घटना में कुछ पुलिस के जवान घायल हो गए। जो सड़क दुर्घटना हुई, उसके पीछे साजिश रची गई थी।
जब परशुराम चतुर्वेदी आया दिल का दौरा
परशुराम चतुर्वेदी बक्सर में आक्रोश मार्च निकाल रहे थे। इसी दौरान उन्हें भगत सिंह पार्क में प्रवेश करते वक्त हार्ट अटैक आया और वह गिर पड़े और उनका निधन हो गया। वह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर हमले और इसमें आरोपित भीम आर्मी के नेताओं की गिरफ्तारी के लिए आयोजित आक्रोश मार्च में शामिल थे। बता दें कि अश्विनी चौबे बिहार के बक्सर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और मुआवजे को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। इस आंदोलन में बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी ने सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।