
पटना (Bihar) । केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की हालत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनका फेफड़ा और किडनी ठीक से काम नहीं कर रहा है। जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सकों ने कही ये बातें
रामविलास पासवान को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि कई तरह की परेशानी हैं। उनका हृदय भी ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है, लेकिन राहत की बात ये है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
6 बार रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री
केंद्र की मोदी सरकार में उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का पदभार संभाल रहे रामविलास पासवान बिहार की लोक जन शक्ति पार्टी के प्रमुख हैं। वह पिछले 32 सालों में अब तक 11 चुनाव लड़ चुके हैं और 9 चुनाव जीत चुके हैं और 6 बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।