
भागलपुर (बिहार). हम बचपन से ही बुर्जुगों से यह कहावत सुनते आ रहे हैं कि जोड़ियां बनती तो स्वर्ग में हैं और धरती पर मिलती हैं। बिहार के भागलपुर से एक ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली, जिसे देखकर हर किसी ने यही कहा कि यह जोड़ी आसमान से बनकर आई है। यह शादी इसलिए और चर्चा में रही, क्योंकि दूल्हा 36 इंच और दुल्हन 34 इंच की थी। जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आए हुए थे।
लोग बोले-रब ने बना दी जोड़ी
दरअसल, यह अनोखा विवाह भागलपुर जिल के नवगछिया में रविवार को संपन्न हुआ। जहां में 36 इंच लंबे मुन्ना और 34 इंच लंबी दुल्हन ममता ने पूरी रीति-रिवाज के अनुसार शादी के बंधन में बंधे। 24 साल की दुल्हन ममता किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की बेटी है। जबिक 26 वर्ष का दूल्हा बिंदेश्वरी मंडल का बेटा है। दोनों ही दूल्हा और दुल्हन भागलपुर जिले के रहने वाले हैं। शादी में पहुंचे लोगों ने कहा-रब ने बना दी जोड़ी।
जोड़ी के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
बता दें कि इस जोड़ी को सफल दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। इनमें बड़ी संख्या में कुछ ऐसे भी लोग थे, जिनको आमंत्रित भी नहीं किया गया था। वह बस इनको एक झलक देखना चाहते थे। आलम यह था कि लोगों में इनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। हर कोई अनोखे कपल को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था।
बिना बुलाए मेहमान भी जमकर नाचे
इस शादी में बिन बुलाए पहुचे मेहमान डीजे पर ऐसे नांच रहे थे कि जैसे उनके किसी अपने की शादी हो। शादी के दौरान डीजे पर 'रब ने बना दी जोड़ी' गाना बज रहा था। इस धुन को सुन हर कोई डांस करने के लिए मजबूर हो गया। वहीं जैसे ही जयमाला का वक्त हुआ तो काफी संख्या में लोग स्टेज पर पहुंच गए। आलम यह था कि पूरा मंच भर चुका था, फिर भी कोई रुक नहीं रहा था। बस सभी इस खास पल को कैमरे में कैद करना चहाता था।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।