
जहानाबाद (Bihar). पति और पत्नी एक दूसरे के सुख और दुःख के सबसे पक्के साथी होते हैं। लेकिन बिहार के जहानाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस पवित्र रिश्ते को ही कलंकित कर दिया। यहां एक पति ने बेरहमी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी को पैर दबाने के लिए कहा था। पत्नी ने पैर दबाने से इंकार किया तो पति आगबबूला हो गया। उसने लकड़ी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी।
मामला जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छकोरी बीघा गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां के मुन्ना शर्मा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दिया। मुन्ना ने अपनी पत्नी को पैर दबाने के लिए कहा था। पत्नी ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर पैर दबाने से मना कर दिया। पत्नी की बात सुनकर पति ने लकड़ी के बने पीढे से उसके सिर पर प्रहार करना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल पत्नी रिंकी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पहले भी पत्नी के साथ करता आया है मारपीट
मृतका रिंकी देवी के परिजन ने बताया कि पहले भी आरोपी उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। कई बार इसके बारे में आपसी में समझौता भी हुआ था लेकिन वह अपनी आदत से लाचार था। पुलिस ने बताया कि मुन्ना के परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि मुन्ना शुरू से ही सनकी प्रवृत्ति का था। उसका इलाज भी चल रहा है। घटना के बाद पड़ोसी और स्थानीय लोगों ने वारदात की जानकारी मृतका के मायके में दी। सूचना पर आननफानन में परिजन बेटी के घर आए। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी पति मुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।