घर के पास जल रही थी महिला की चिता पर पुलिस ने क्यूं फेंका पानी, पढ़ें बिहार के बेतिया की यह खबर

दहेज के लोभियों ने पहले महिला की हत्या कर दिया उसके बाद सुबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया। लेकिन सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग को बुझा दिया।

Ujjwal Singh | Published : Nov 18, 2022 12:27 PM IST / Updated: Nov 18 2022, 06:22 PM IST

बेतिया.बिहार के बेतिया जिले में दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज के लोभियों ने पहले महिला की हत्या कर दिया उसके बाद सुबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया। लेकिन सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग को बुझा दिया।

मामला बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड के रामनगर बनकट पंचायत स्थित छोटा बनकट का है। यहां रानी नाम की महिला की दहेज के लिए हत्या का आरोप ससुरालियों पर लगा है। परिजनों के मुताबिक रानी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ वर्ष 2017 में छोटा बनकट निवासी टुनटुन ठाकुर से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए बराबर तंग और प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार रानी के साथ मारपीट भी की गई थी। उसे लगातार जान से मारने की तरकीब भी की जा रही थी।

Latest Videos

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई पुलिस
रानी की मौत की सूचनास किसी ने उसके मायके वालों की दी तो मायके वाले सीधे थाने पहुंचे। उन्होंने बेटी को दहेज के लिए मारने का आरोप ससुरालियों पर लगाते हुए तहरीर दिया। पुलिस रानी के मायके वालों। के साथ तुरन्त उसके ससुराल आई तो वहां घर के समीप ही रानी ली चिता जल रही थी। पुलिस व मायके वालों ने तुरंत पानी डाल कर जलती चिता की आग बुझा दी।

फोरेंसिक लैब भेजा गया अधजला शरीर
मायके वालों की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जल रही चिता की आग बुझायी और जले हुए अधजले शव के अवशेष को इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता हो सकता है। फिलहाल तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts