इश्क में दीवानी हुई 3 बच्चों की मां, कर बैठी शर्मनाक कांड...शर्मिंदगी में बच्चों को लिए दर-दर भटक रहा बेबस पति

Published : Jun 08, 2022, 06:10 PM IST
इश्क में दीवानी हुई 3 बच्चों की मां, कर बैठी शर्मनाक कांड...शर्मिंदगी में बच्चों को लिए दर-दर भटक रहा बेबस पति

सार

बिहार के सीतमाढ़ी जिले से एक प्रेम प्रसंग की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। तीन बच्चों की मां को शादी के सालों बाद एक युवक से इस कदर प्यार हुआ कि वह पूरे बच्चों को छोड़कर भाग गई। मासूम बच्चे बिलखते रहे, लेकिन उसने किसी के बारे में नहीं सुना। अब पति मासूमों को लेकर उसकी तलाश में दर-दर भटक रहा है।

सीतामढ़ी (बिहार). अक्सर लोग कहते हैं कि प्यार लोग अंधे हो जाते हैं। उन्होंने अपनी आशिकी के अलावा कुछ और नहीं दिखाई देता है। इसी कहावत को सच करने वाली एक मामला बिहार के सीतामढ़ी से सामने आया है। जहां एक 3 बच्चों की मां को शादी के सालों बाद एक युवक से इस कदर प्यार हुआ कि वह पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ भाग गई। पीड़ित पति अपनी मासूमों को गोद में लेकर पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है। ताकि पुलिस उसे तलाश कर ला दे।

 प्रेम प्रसंग की अजीबोगरीब घटना
दरअसल, यह शॉकिंग लव और धोखा देने वाली प्रेम कहानी सीतामढ़ी जिले के रामनागरा गांव से सामने आई है। जहां एक 32 साल की महिला सपन देवी अपने पति संजीव पासवाल और दो बच्चों आठ की बेटी संध्या और 10 साल बेटा प्रशांत को छोड़कर  को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। साथ में वह तीन साल के बेटे सौरभ को साथ लेकर गई है।  

प्रेमी के प्यार में अंधी हुई महिला मासूमों को बिलखते छोड़ गई 
इस घटना के बाद महिला के पति संजीव पसवान पुलिस थाने के दिन में दो से तीन चक्कर काट रहा है। साथ में वह अपने बच्चों को लेकर आता है। वह हाथ जोड़कर पुलिस वालों से मिनन्नें करता है कि पति को खोजकर ला दो। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि पास के ही गांव का मंटू यादव से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया कि दो दिन पहले वह अपने एक रिश्तेदार के घर गया था। इसी बात का फायदा उठाकर वो मेरी पत्नी को भगाकर ले गया। युवक ने कहा अगर आप पत्नी को नहीं ला सकते तो कम से कम मेरे बेटे को तो वापस ला  दीजिए। क्योंकि मुझे उन दोनों को पर कोई भरोसा नहीं है। वह पता नहीं मेरे बेटे के साथ क्या कर दें।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र