
बक्सर(बिहार). हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ गैंग रेप और मर्डर के बाद लाश जलाने का मामला देशभर में जबर्दस्त आक्रोश का कारण बना हुआ है। इसी बीच बिहार के बक्सर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मंगलवार को जिले के इटाढ़ी थाने के तहत कुकुढ़ा गांव में एक युवती का अधजला शव बरामद किया है। आशंका है कि युवती के साथ गैंग रेप किया गया। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। युवती की सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। बाद में पहचान छुपाने उसके शव को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। चूंकि जिस घास को डालकर शव जलाया गया, वो ओस के कारण गीला था, इसलिए शव पूरी तरह नहीं जल पाया।
सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने कहा कि शव काफी जला हुआ है। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि शव की अभी पहचान की जा रही है। इस बीच एक शख्स ने मृतका को अपनी बेटी बताया है। दरअसल, सोमवार को एक किशोरी के गायब होने की पुलिस में सूचना दी गई थी। परिजनों ने कहा था कि उनकी बेटी घर के बाहर खड़ी थी। वो किसी अजनबी से बातचीत कर रही थी। घरवालों ने तब गौर नहीं किया। कुछ देर बाद देखा, तो बेटी गायब थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उनके पास एक अनजान कॉल आया था। इसमें सामने वाले ने कहा कि अब उनकी बेटी नहीं लौटेगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।