कुत्ता लेकर घूम रहा था कटा हाथ, तलाश की तो कुछ दूर पर मिले महिला-पुरुष के अधजले शव

Published : Jan 25, 2020, 03:46 PM ISTUpdated : Jan 25, 2020, 04:08 PM IST
कुत्ता लेकर घूम रहा था कटा हाथ, तलाश की तो कुछ दूर पर मिले महिला-पुरुष के अधजले शव

सार

मामला बिहार के छपरा जिले का है। जहां बनियापुर और गौरा ओपी क्षेत्र में दो अधजले शव मिले है। दोनों शव के हाथ कटे है। एक लाश की पहचान की है। जबकि दूसरे शव को पुरुष का माना जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

छपरा। बिहार के छपरा जिले में एक कुत्ता अपने मुंह में कटा हुआ हाथ लेकर घुम रहा था। जिसे देख इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसपर पहुंची पुलिस ने आस-पास में छानबीन की तो कुछ दूर हटकर दो अधजले शव मिले। एक शव महिला की है। जबकि दूसरा बुरी तरह से जल चुका है। इस कारण यह महिला का है या पुरुष का कहना मुश्किल है। हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस दूसरे शव को पुरुष का मानकर चल रही है। घटना छपना के बनियापुर और गौरा ओपी क्षेत्र के नरहरपुर चमारी नहर के पास है। इसी इलाके में दो शव मिले। 

दोनों शवों के हाथ कटे मिले
एक शव का एक हाथ कोहनी के नीचे से, दूसरे का कलाई के नीचे से किसी धारदार हथियार से काटा गया। पुलिस ने छानबीन की तो बनियापुर क्षेत्र में एक जला हुआ शव बरामद किया गया। शव पुरुष का लग रहा था। लगभग जल चुके होने के कारण पुलिस अभी स्पष्ट नहीं कर पाई है कि हत्या पुरुष की हुई है या महिला की। डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। फिर भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। दूसरी ओर बनियापुर बारोपुर चंवर से भी एक महिला का जले शव को पुलिस ने बरामद किया है। महिला को बुरी तरह से जलाया गया था। उसकी पहचान होनी मुश्किल थी। 

युवती का बायां स्तन भी काटा
बनियापुर बारोपुर चंवर से बरामद शव किसी युवती का है जिसकी उम्र तकरीबन 18 से 20 बताई जा रही है। युवती का बायां स्तन भी काटा हुआ था। युवती की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। दोनों शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर जांच के लिए डॉग स्क्वायर की टीम को भी बुलाया गया लेकिन डॉग स्क्वायर्ड की टीम को कोई खास सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी अजय कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर