Bihar: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने थाना फूंका, पुलिसवाले को कूच कर मार डाला, कई घायल

Published : Mar 20, 2022, 12:48 AM ISTUpdated : Mar 20, 2022, 03:32 AM IST
Bihar: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने थाना फूंका, पुलिसवाले को कूच कर मार डाला, कई घायल

सार

ग्रामीणों के उग्र तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहा। ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया है। पुलिस ने भी फायरिंग की है। इस संघर्ष में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार इस संघर्ष में एक पुलिसवाले की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं।

बेतिया। पश्चिमी चंपारण (West Champaran) में गुस्साएं ग्रामीणों ने शनिवार को एक थाने को आग के हवाले कर दिया। पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत (Death in Police Custody) के बाद ग्रामीण थाने का घेराव कर रहे थे। उग्र ग्रामीणों के तेवर को देखते हुए पुलिस के लोग भाग खड़े हुए। गांववालों ने थाने की जीप व अन्य सामानों को भी आग के हवाले कर दिया। एक पुलिसवाले को कूच कर मार डाला। घटना बलथर थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है, पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष अभी जारी है। ग्रामीणों का पथराव जारी है जबकि पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए फायरिंग की है। इस संघर्ष में दस से अधिक पुलिसवाले घायल हुए हैं। 

पुलिस कस्टडी में मौत से बिफरे गांववाले...

दरअसल, गांव में डीजे बजाने को लेकर यह मामला हुआ। बलथर क्षेत्र के आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था। इसी दौरान सिकटा बीडीओ और पुलिस गांव में पहुंची। डीजे बजाने पर सरकार की मनाही की बात कहते हुए उसे बंद कराया और डीजे बजा रहे युवक अनिरूद्ध यादव को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लेकर आ गई। आरोप है कि थाने पर लाकर पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई से युवक की थाने में ही मौत हो गई। 

गांव में सूचना पहुंची तो लोग थाने पहुंच गए

थाने में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, आक्रोशित गांववाले थाने पहुंच गए। गांववालों ने थाने का घेराव शुरू कर दिया। गांववालों ने शव को कब्जे में लेकर बेतिया-बलथर रोड को जाम कर दिया। इसी बीच गुस्साएं लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिसवालों की पिटाई शुरू कर दी।

गांववालों के गुस्से को देखते हुए पुलिसकर्मी थाना छोड़ भागे

गांववालों के उग्र तेवर से घबराए पुलिसवाले थाना छोड़कर फरार हो गए। पुलिसवालों ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर बेतिया एसपी, एसडीपीओ नरकटियागंज, एसडीपीओ बेतिया समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। 

कई घायल, एक पुलिसकर्मी की मौत

हालांकि, ग्रामीणों के उग्र तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहा। ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया है। पुलिस ने भी फायरिंग की है। इस संघर्ष में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार थाने पर हमला करने वाली भीड़ ने एक पुलिसवाले को कूच कर मार डाला। संघर्ष में दस से अधिक पुलिसवाले घायल हैं। मरने वाले पुलिसवाले की पहचान पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार राजमंगल राय के रूप में हुई है। इसमें ड्राइवर पप्पू सिंह घायल है। सिकटा थाना के पारस कुमार सहित कंगाली थाना और गौनाहा थाना के पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा मौके पर कैंप किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दो हजार से अधिक पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weather Today: 21 जनवरी को पटना में कितनी रहेगी ठंड? जानिए मौसम का पूरा हाल
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा