56 साल के सलमान खान ने शेयर किया तराशा हुआ बदन, एक्सरसाइज करते हुए स्टील का कटोरा रखने का क्या है राज

Published : Aug 09, 2022, 08:49 PM ISTUpdated : Aug 09, 2022, 09:17 PM IST
56 साल के सलमान खान ने शेयर किया तराशा हुआ बदन, एक्सरसाइज करते हुए स्टील का कटोरा रखने का क्या है राज

सार

किच्छा सुदीप-स्टारर Vikrant Rona का प्रचार करने के बाद, सलमान खान अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस आ गए हैं। एक्टर ने 9 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपने कसरती बदन की झलक दिखाई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan shared a fit  body : सलमान खान बॉलवुड के सबसे फिट और सुडौल बॉडी के लिए जाने जाते हैं। युवाओं में बॉडी बिल्डिंग का जुनून जगाने के लिए सलमान खान को क्रेडिट दिया जाता है। 90 से 2000 फिर 2010 से लेकर अब तक सलमान खान ने एक्सरसाइज के जरिए शरीर की साधना की है। सलमान खान  शर्ट उतारकर अपना कसरती बदन दिखाने में संकोच नहीं करते हैं। उनकी तकरीबन हर फिल्म में ऐसा कोई सीन दिख ही जाता है, जिसमें वो शर्टलैस होकर दर्शकों को अपना बलिष्ठ शरीर दिखाते हैं। वहीं इस बार सलमान खान ने जिम से एक्सरसाइज करते हुए एक पिक शेयर की है ।   

शर्टलेस फोटो की अपलोड
किच्छा सुदीप-स्टारर Vikrant Rona का प्रचार करने के बाद, सलमान खान अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस आ गए हैं। एक्टर ने 9 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपने कसरती बदन की झलक दिखाई है। एक्टर ने अपने बेहतरीन कट्स दिखाने वाली काया को दिखाते हुए एक शर्टलेस फोटो अपलोड की है। जिम में वर्कआउट करने के दौरान सलमान के चेहरे पर एक गंभीरता देखी गई है। 


 

 सलमान खान के पीछे स्टील का कटोरा
सलमान खान के इस पिक में उनके biceps, triceps, body, 6 pack abs साफतौर पर नज़र आ रहे हैं।  वायरल पिक में सलमान खान अपने एब्स फ्लॉन्ट करते नज़र आ रहे हैं। सलमान खान ने शर्टलेस के साथ ब्लैक लोअर कैरी किया है। सल्लू के कानों में बालियां हैं, हल्की शेव के साथ उनका चेहरा बहुत थका हुआ लग रहा है। सलमान एक आधुनिक जिम में दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास हाइटेक मशीने दिख रही हैं। वहीं सलमान खान के ठीक पीछे एक स्टूल पर स्टील का कटोरा रखा हुआ है। ये खाली है या इसमें कोई पौष्टिक फूड है,इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं है।  

बिगेस्ट फैशन आयकन
 सलमान खान की इस शर्टलेस पिक ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। ये पिक तेज़ी से वायरल हो गई है।  इंटरनेट यूजर्स ने इसपर ज़बरदस्त कॉमेन्ट किए हैं। फैन्स इस फोटो पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए हैं। लोगों ने एक्टर को 'बिगेस्ट फैशन आयकन' बताया है। 

और पढ़ें...

अपने गानों के चलते बुरे फंसे बांग्लादेशी हीरो अलोम, कभी शाहरुख़ खान को अपना फैन बताकर वायरल की थी SELFIE

36 साल की एक्ट्रेस को PORN फिल्म का ऑफर, लेटर में लिखा- कर लो, 79 करोड़ रुपए देंगे

OMG: तापसी पन्नू ने बताई 'KOFFEE WITH KARAN' में ना बुलाए जाने की असली वजह, बोलीं- मेरी SEX LIFE...

  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा