LAAL SINGH CHADDHA : अपनी फ़िल्में देखना पसंद नहीं करते आमिर खान, इंटरव्यू में खुद कर दिया खुलासा

Published : Aug 09, 2022, 07:00 PM IST
LAAL SINGH CHADDHA : अपनी फ़िल्में देखना पसंद नहीं करते आमिर खान, इंटरव्यू में खुद कर दिया खुलासा

सार

आमिर खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू दिया और बताया कि उन्हें कहानियां सुनना पसंद हैं और वे 6 साल की उम्र से कहानियां सुनते आ रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की मानें तो उन्हें अपनी फ़िल्में देखना पसंद नहीं करते  है। उन्होंने यह दावा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया। आमिर ने कहा कि वे अपनी फिल्मों को रिलीज के काफी लंबे समय बाद देखते हैं और उन्हें अपना काम पसंद नहीं आता है। इस दौरान उन्होंने लगता है कि वे अपने काम को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं।

'तारे जमीन पर' आमिर खान का पसंदीदा काम

आमिर खान ने आईएमडीबी के साथ हुई इस बातचीत में बताया कि उन्हें अपना सबसे ज्यादा पसंदीदा काम अपनी फिल्म 'तारे जमीन पर' का लगता है। उन्होंने कहा, "मेरा अपना काम, जिसे मैं अपने लिए पसंद करता हूं, संभवतः मैं कहना चाहूंगा 'तारे जमीन पर'। निकुंभ सर का का किरदार। मुझे इसमें अपने परफॉरमेंस में कम खामियां नज़र आती हैं।"

वैसे यह डॉक्युमेंट्री है आमिर खान की फेवेरेट

आमिर खान ने इस दौरान अपनी पसंदीदा फिल्म के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें 2012 में सिक्स्टो रोड्रिगेज पर डॉक्युमेंट्री 'सर्चिंग फॉर शुगर मैन' बेहद पसंद है। उन्होंने इस दौरान कहानियों के प्रति अपने प्यार के बारे में भी बताया। आमिर ने कहा, "जब मैं बच्चा था तो बहुत कहानियां सुनता था। मेरे पिता प्रोड्यूसर थे और मेरे चाचा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर थे। राइटर और डायरेक्टर्स अक्सर मेरे पिता के पास कहानियां सुनाने आते थे। मुझे लगता है कि 6 साल की उम्र से मैं बस एक कोने में बैठ जाता था और कहानियां सुनता था। क्योंकि मुझे कहानियां सुनना बहुत पसंद था।"

'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं आमिर

दरअसल, आमिर खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को प्रमोट कर रहे हैं और उनका यह इंटरव्यू इसी सिलसिले में था। यह फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म, 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम क्रूज लीड रोल में थे। फिल्म के हिंदी वर्जन का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और इसमें करीना कपूर, मानव विज, नागा चैतन्य और मोना सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। 11 अगस्त को इस फिल्म की सीधी टक्कर अक्षय कुमार स्टारर 'रक्षा बंधन' से होगी, जिसके निर्देशक आनंद एल राय हैं और जिसमें भूमि पेडणेकर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

कन्यादान करने वाले 'भाई' के साथ एक्ट्रेस का अफेयर! खबर मिलते ही दौड़ी-दौड़ी मुंबई पहुंची भाभी

बॉलीवुड के इन भाई-बहनों की उम्र का अंतर कर देगा हैरान, कोई 21 साल छोटी तो कोई 16 साल बड़ा

'भल्लालदेव' ने छोड़ा सोशल मीडिया, दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर डिलीट की सभी इंस्टाग्राम पोस्ट

'रक्षा बंधन' के विरोध पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जो फिल्म नहीं देखना चाहते, वो ना देखें

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!