
एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan shared a fit body : सलमान खान बॉलवुड के सबसे फिट और सुडौल बॉडी के लिए जाने जाते हैं। युवाओं में बॉडी बिल्डिंग का जुनून जगाने के लिए सलमान खान को क्रेडिट दिया जाता है। 90 से 2000 फिर 2010 से लेकर अब तक सलमान खान ने एक्सरसाइज के जरिए शरीर की साधना की है। सलमान खान शर्ट उतारकर अपना कसरती बदन दिखाने में संकोच नहीं करते हैं। उनकी तकरीबन हर फिल्म में ऐसा कोई सीन दिख ही जाता है, जिसमें वो शर्टलैस होकर दर्शकों को अपना बलिष्ठ शरीर दिखाते हैं। वहीं इस बार सलमान खान ने जिम से एक्सरसाइज करते हुए एक पिक शेयर की है ।
शर्टलेस फोटो की अपलोड
किच्छा सुदीप-स्टारर Vikrant Rona का प्रचार करने के बाद, सलमान खान अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस आ गए हैं। एक्टर ने 9 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपने कसरती बदन की झलक दिखाई है। एक्टर ने अपने बेहतरीन कट्स दिखाने वाली काया को दिखाते हुए एक शर्टलेस फोटो अपलोड की है। जिम में वर्कआउट करने के दौरान सलमान के चेहरे पर एक गंभीरता देखी गई है।
सलमान खान के पीछे स्टील का कटोरा
सलमान खान के इस पिक में उनके biceps, triceps, body, 6 pack abs साफतौर पर नज़र आ रहे हैं। वायरल पिक में सलमान खान अपने एब्स फ्लॉन्ट करते नज़र आ रहे हैं। सलमान खान ने शर्टलेस के साथ ब्लैक लोअर कैरी किया है। सल्लू के कानों में बालियां हैं, हल्की शेव के साथ उनका चेहरा बहुत थका हुआ लग रहा है। सलमान एक आधुनिक जिम में दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास हाइटेक मशीने दिख रही हैं। वहीं सलमान खान के ठीक पीछे एक स्टूल पर स्टील का कटोरा रखा हुआ है। ये खाली है या इसमें कोई पौष्टिक फूड है,इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं है।
बिगेस्ट फैशन आयकन
सलमान खान की इस शर्टलेस पिक ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। ये पिक तेज़ी से वायरल हो गई है। इंटरनेट यूजर्स ने इसपर ज़बरदस्त कॉमेन्ट किए हैं। फैन्स इस फोटो पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए हैं। लोगों ने एक्टर को 'बिगेस्ट फैशन आयकन' बताया है।
और पढ़ें...
36 साल की एक्ट्रेस को PORN फिल्म का ऑफर, लेटर में लिखा- कर लो, 79 करोड़ रुपए देंगे
OMG: तापसी पन्नू ने बताई 'KOFFEE WITH KARAN' में ना बुलाए जाने की असली वजह, बोलीं- मेरी SEX LIFE...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।