नेशनल अवॉर्ड्स : बॉलीवुड नहीं साउथ से चुनी गई बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड में अजय देवगन ने मारी बाजी

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान हो चुका है। पांच श्रेणियों में दिए गए इस पुरस्कार में तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' ने बाजी मारी है। वहीं इस फिल्म के लिए सुपरस्टार सूर्या को और तान्हाजी के लिए अजय देवगन को संयुक्त रुप से बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है।  

Akash Khare | Published : Jul 22, 2022 11:51 AM IST / Updated: Jul 22 2022, 06:58 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. National Film Awards  2022 LIVE 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हाल ही में की गई। इसमें बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड 'सोराराई पोटरु' ने अपने नाम किया। वहीं अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को  बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही सूर्या को फिल्म 'सोराराई पोटरु' और अजय देवगन को फिल्म 'तान्हाजी' के लिए सम्मिलित रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म 'सोराराई पोटरु' के लिए अपर्णा बालामुरली को दिया गया। इस खबर में जानिए 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में किसे कौन से अवॉर्ड से नवाजा गया।

यहां देखें 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

12 दिनों तक लगातार देखी फिल्में
इस मौके पर मौजूद रहे ज्यूरी मेंबर्स ने बताया कि उन्होंने 12 दिनों तक फिल्में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक सिर्फ फिल्में ही देखी हैं। इसके अलावा उन्हें 2 दिन यह तय करने में लगे कि किसी फिल्म को कौन सा अवॉर्ड दिया जाए। मेंबर्स ने यह भी बताया कि इस बार कोविड की वजह से कम फिल्में रिलीज हुई थीं। बता दें कि ये अवॉर्ड्स 2020 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिए गए हैं।

ये रही कुछ मुख्य अवॉर्ड्स की लिस्ट

बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल)

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर 

बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू) 

बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर) 

बेस्ट चाइल्ड एक्टर- वरुण बुद्धदेव (तुलसीदास जूनियर)

बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन- (मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' के लिए) 

बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू) 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम) 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए) 

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु) 

बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (साइना) 

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक)- जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू) 

बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज- अभिजीत दलवी 

बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म- एना की गवाही (डांगी) 

बेस्ट तेलुगु फिल्म- कलर फोटो

बेस्ट तमिल फिल्म- शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु 

बेस्ट कन्नड़ फिल्म- डोलु

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी 

बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है. 

बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस

बेस्ट नरेशन 'वॉयस ओवर' अवॉर्ड-  शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म 'रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल' के लिए

और पढ़ें...

Exclusive Interview: कभी रणबीर की फिल्म में क्राउड में खड़ा होता था, आज 'शमशेरा' में ये बना उनका को-स्टार

Asianet Movie Review : 'शमशेरा' में रणबीर कपूर पर भारी पड़े संजय दत्त, वीएफएक्स ने डाली फिल्म में जान

'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह ने लगाई आग, 10 तस्वीरों में जानिए इवेंट की पूरी डिटेल
 

Share this article
click me!