सार

रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हो चुकी है। उनकी इस फिल्म में कई कलाकार नजर आ रहे हैं जिनमें से एक कलाकार ने एशियानेट हिंदी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए। साथ ही बताया कि फिल्म के सेट पर कैसा माहौल था। आप भी पढ़ें...

एंटरटेनमेंट डेस्क. कहते हैं सब्र का फल मीठ होता है और यह मीठा फल इन दिनों भोपाल के रहने वाले थिएटर आर्टिस्ट प्रखर सक्सेना चख रहे हैं। अपने जीवन के 20 साल रंगमंच को देने के बाद प्रखर हालिया रिलीज फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) में अहम किरदार में नजर आ रहे है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसा रहा इस फिल्म तक पहुंचने का उनका सफर। साथ ही जानिए फिल्म के सेट से जुड़े कुछ किस्से उन्हीं की जुबानी...

सवाल: यशराज जैसे बड़े बैनर की फिल्म 'शमशेरा' का ऑफर कैसे मिला?
जवाब: 
मैं हमेशा सोचता था कि एक लेवल तक पहुंचने के बाद यशराज के स्टूडियो जाकर अपना ऑडिशन दूंगा, पर ऐसा कभी हो नहीं पाया। फाइनली एक दिन मुझे रामानुज जी का कॉल आया जो यशराज बैनर की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के असिस्टेंट के असिस्टेंअट के दोस्त थे। वो मुझे जानते थे और वो मुझसे बोले कि प्रखर एक रोल आया है तेरे जैसे लुक वाला बंदा चाहिए, मैंने यशराज को तेरा नंबर दिया है वो तुझे कॉल करेंगे। इसके बाद 15 से 20 दिनों तक मुझे कोई कॉल नहीं आया। फिर जब मैं 'अपहरण' की शूटिंग के लिए ऋषिकेश में था तब मैंने देखा कि मेरे फोन पर एक कास्टिंग डायरेक्टर के कई मैसेज आए हैं। मुझे पता ही नहीं चला कि ये मैसेज कब आए। साथ ही इस बात को 20 दिन बीत चुके थे तो मुझे लगा कि यह मौका मेरे हाथ से चला गया। इसके ठीक एक महीने बाद मुझे शानू शर्मा जी की असिस्टेंट का कॉल आया कि आप कल आकर ऑडिशन दीजिए। मैं गया और ऑडिशन दिया पर इस ऑडिशन के भी करीबन एक महीने तक मुझे कोई कॉल नहीं आया। ऐसे में मुझे लगा कि शायद मेरे सिलेक्शन नहीं हुआ है। फिर करीबन दो महीने बाद पता चला कि यशराज ने ओपन ऑडिशन रखा है तो मैं उस ऑडिशन में पहुंच गया। वहां पहुंचा तो उन्होंने बताया कि मुझे ऑलरेडी फिल्म में एक किरदार के लिए कास्ट कर लिया गया है। तो इस तरह मुझे यह फिल्म मिली और 22 मार्च 2019 में मैंने पहली बार इस फिल्म के लिए शूट किया।

सवाल: शूटिंग का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
जवाब: 
इस फिल्म के सेट से मुझे बहुत सारा अनुभव मिला है। पर मैं आपको सेट पर जाने से पहले का भी एक किस्सा सुनाता हूं। हम जब फिल्म में फाइनल हो गए तो कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स हमारा नाप लेने के लिए आए। ये वही डिजाइनर थे जिन्होंने बच्चन साहब के लिए 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। मेरी हाइट देखने के बाद उन्होंने मुझसे बोला कि इंडस्ट्री में मेरे जितनी हाइट का उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन साहब को देखा है। इनफैक्ट मेरी हाइट भी बच्चन साहब से एक दो इंच ज्यादा ही है। खैर, बात करें फिल्म की तो इसमें मैंने बल्ली गैंग (रणबीर कपूर की गैंग) के डाकू भूरा का किरदार निभाया है। खास बात यह थी कि जिन कलाकारों को देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं। उन्ही कलाकारों के साथ काम करने की एक अलग ही खुशी थी। फिल्म के सेट पर मैंने जाना कि सारे एक्टर्स अपनी असल लाइफ में बेहद सहज होते हैं। चाहे संजय दत्त हों या सौरभ शुक्ला जी। ये सभी वक्त के इतने पाबंद हैं कि कुछ मत पूछिए। इनकी सहजता का एक उदाहरण देता हूं कि एक बार सेट पर एक एक्टर ने सिंगल शॉट देने के लिए 53 टेक लिए। यह सीन उसी दिन शूट होना था तो इस पूरे वक्त में रणबीर कपूर सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक अपने शॉट का इंतजार करते रहे। वो चाहते तो अपनी वैनिटी में बैठ सकते थे पर पूरे वक्त वो बाहर ही हम सभी के बीच बैठे रहे।

सवाल: सेट पर संजय दत्त, रणबीर कपूर और वाणी कपूर से किस तरह की चर्चा की?
जवाब: 
यूं तो कभी हिम्मत होती नहीं थी कि इतने सीनियर एक्टर्स से जाकर बात करूं। साथ ही यह भी सोचता था कि उनसे जाकर बोलूंगा भी क्या। पर जब संजय दत्त जी मेरे सामने पहली बार आए तो मैं अपने आप उनके पैर छूने के लिए झुक गया। फिल्म में भले ही मैं आरके सर (रणबीर कपूर) की गैंग का हिस्सा था पर उनसे भी बेफिजूल की कोई बात नहीं करता था। एक बार मौका मिला तो मैंने उन्हें बताया था कि, 'सर, आज से लगभग 13 साल पहले आप फिल्म 'राजनीति' की शूटिंग के लिए भोपाल आए थे। उस वक्त आप नेहरू नगर के मैदान में बड़े से मंच पर खड़े होकर अपना शॉट दे रहे थे और मैं हजारों लोगों की भीड़ से सबसे पीछे खड़ा होकर आपको दूर से देख रहा था।' तो उन्होंने मुझसे मुस्कुराते हुए पूछा कि अच्छा तू था क्या वहां पर? तो मैंने उन्हें बताया कि हां तब मैं 250 रुपए प्रतिदिन में क्राउड के तौर पर काम कर रहा था। तब का दिन है और आज का दिन है जब मैं आपके साथ काम कर रहा हूं। आरके सर के साथ मेरे एक और किस्सा है कि हम लद्दाख में शूटिंग कर रहे थे और मुझे पेड़ पर चढ़कर हथियार फेंकने का एक शॉट देना था। मैंने उस शॉट के लिए करीबन 7 टेक लिए थे। फाइनली वो शॉट ओके हुआ पर मैं डायरेक्टर से दूर खड़ा था तो मुझे सुनाई नहीं दिया कि उन्होंने क्या बोला। उनकी बात सुनने के बाद मैं वापस हथियार उठाकर दोबारा शॉट देने के लिए खड़ा हो गया। इस बीच रणबीर सर मेरे पास आए और बोले, 'तुझे कम दिखाई देता है क्या? शॉट ओके हो चुका है और तू अभी तक हथियार लेकर खड़ा है।' इतना सुनकर हम दोनों ही हंसने लगे। रही बात वाणी मैम से तो मैं कम ही बात कर पाता था क्योंकि मेरे अंग्रेजी थोड़ी तंग है। वो अक्सर मुझसे कुछ और पूछती थीं और मैं हमेशा उनको कुछ और ही जवाब देता था।

सवाल: सौरभ शुक्ला के साथ आप पहले भी वेब सीरीज 'काली काली आंखें' में काम सकर चुके हैं। तो उनके साथ सेट पर कितना सहज थे?
जवाब: 
दरअसल हमने इस फिल्म की शूटिंग उस वेब सीरीज से पहले शुरू की थी। तो पहली बार मैं सौरभ सर से भी 'शमशेरा' के सेट पर ही मिला था। मेरा पहला सीन भी उन्हीं के साथ था जो एक इमोशनल सीन था। इस सीन का शॉट ओके होने के बाद सौरभ जी ने मुझे खुश होकर गले लगा लिया था। वे मुझसे बोले कि तू बड़ा ही कमाल का एक्टर है। उसके बाद हम एक दूसरे के साथ सहज हो गए थे। वर्ना उससे पहले तो मैं उनसे बात करने तक मैं डरता था। इसके बाद तो वो अक्सर अपनी वैनिटी वैन छोड़कर हमारे बीच बैठकर ही हंसी-मजाक करते थे। शूट ब्रेक में वो हमारे साथ थिएटर गेम्स भी खेलते थे।

सवाल: आपके शॉट पर डायरेक्टर करण मल्होत्रा क्या रिस्पॉन्स देते थे। उनका सेट पर कैसा व्यवहार था?
जवाब: 
करण सर उन डायरेक्टर्स में से एक हैं जो अपने एक्टर्स से उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस निकलवाना जानते हैं। फिर चाहे वो संजय दत्त हो या फिर रणबीर कपूर, वो किसी भी एक्टर को तब तक नहीं छोड़ते थे जब तक उसका बेस्ट या अपनी मर्जी का शॉट न ले लें। वो मुझे हमेशा कहते थे कि प्रखर तुम उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हो जिनका शॉट पहले टेक में ही ओके हो जाता है, पर दूसरे टेक से तुम थकने लगते हो। इसलिए कोशिश किया करो कि तुम अपना शॉट पहले टेक में ही ओके करवा लो। 

सवाल: सेट पर सीन को किस तरह प्रिपेयर करते थे?
जवाब: 
इसके जवाब में मैं आपको एक किस्सा बताता हूं कि एक एक्टर को अपना बेस्ट शॉट देने के लिए किस हद तक सोचना पड़ता है। दरअसल, फिल्म में मेरा एक बहुत ही इमोशनल सीन था जिसमें मुझे रोना था। इसकी तैयारी के लिए मैं हैडफोन लगाकर सैड सॉन्ग सुन रहा था पर उसके बावजूद भी वो इमोशंस नहीं आ रहे थे जिसकी हमें जरूरत थी तो ऐसे में वो इमोशंस लाने के लिए मैंने यह तक इमेजिन कर लिया कि मेरे सामने मेरे मां-बाप की अर्थी पड़ी हुई है। तब कहीं जाकर मैं उस सीन में डायरेक्टर के हिसाब से रो पाया। तो मेरा सीन प्रिपेयर करने के कई अलग-अलग तरीके हैं।

सवाल: इस फिल्म की शूटिंग पर कोविड ने क्या प्रभाव डाला था?
जवाब: 
इस सवाल का जवाब देने से पहले मैं कहना चाहूंगा कि मैं 'शमशेरा' की पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने पूरे कोरोना काल में मेरा सपोर्ट किया। दरअसल, हम सभी उस दौर में काफी परेशान रहे। खास तौर से हम अभिनेताओं की लाइफ में कोविड ने काफी बदलाव लाए हैं। खैर उस वक्त मेरी एक गलती की वजह से 'शमशेरा' की पूरी टीम को काफी नुकसान झेलना पड़ा था पर उसके बावजूद भी टीम ने मेरा सपोर्ट करना नहीं छोड़ा। हम सभी एक होटल में क्वारंटीन थे और अगले दिन रणबीर कपूर के साथ मेरा सीन शूट होना था। सेट पर जाने से पहले हम सभी का कोविड टेस्ट किया गया और उसमें मैं पॉजिटिव आ गया। इसके बाद प्रोड्यूसर्स ने मेरी काफी मदद की और मेरा हेल्थ इंस्योरेंस भी करवाया। इतना ही नहीं मेरे पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने पूरा शेड्यूल ही एक महीने के लिए टाल दिया था। मेरी वजह से मेकर्स का काफी नुकसान हुआ था पर इसके बावजूद भी उन्होंने पर्सनली मुझे कुछ कैश अमाउंट भी दिया था।

सवाल: 'शमशेरा' से पहले का सफर कैसा रहा?
जवाब: 
मैं 2002 से थिएटर कर रहा हूं। इस विधा से मेरी पहचान मेरे गुरु केजी त्रिवेदी ने करवाई थी। उसके बाद मैंने कई सारे डायरेक्टर्स के साथ काम किया। दिल्ली में भी कई साल थिएटर किया पर मैं मुंबई नहीं गया। मैं चाहता था कि मैं एक बार यहीं रहकर थिएटर में परफेक्ट हो जाऊं उसके बाद मुंबई जाऊंगा। इसी बीच घर वालों और दोस्तों का बहुत प्रेशर था कि अब मुंबई निकल जाओ और कुछ बड़ा करो। फाइनली 2017 में मेरे गुरु केजी त्रिवेदी ने मुझसे कहा कि अब मुझे मुंबई निकल जाना चाहिए और फिर मैं निकल गया। वहां जाकर 'अलादीन' और 'मेरे साईं' जैसे कई शोज किए। इसके बाद 'अपहरण' और 'ये काली काली आंखें' जैसी कई वेब सीरीज में भी नजर आया। अब जाकर फाइनली यशराज बैनर की बड़ी फिल्म 'शमशेरा' में नजर आ रहा हूं। 

सवाल: अपकमिंग प्रोजेक्टस कौन से हैं?
जवाब: 
आगे सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक बड़ी फिल्म की शूटिंग करने जा रहा हूं। इसकी शूटिंग अगले महीने से लंदन में है। इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दूंगा पर अब आप खुद मुझे लगातार प्रोजेक्ट्स में देखते रहेंगे।

आगे पढ़ें...

Asianet Movie Review : 'शमशेरा' में रणबीर कपूर पर भारी पड़े संजय दत्त, वीएफएक्स ने डाली फिल्म में जान

'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह ने लगाई आग, 10 तस्वीरों में जानिए इवेंट की पूरी डिटेल

मुंबई पहुंचे हॉलीवुड डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स के लिए आमिर खान ने होस्ट किया डिनर, खिलाया गुजराती खाना