बीच सड़क घुटनों पर बैठकर 'सोनू' को लड़की ने किया प्रपोज, यूजर बोला, 'सारा से डर नहीं लगा दीदी आपको'

Published : Sep 29, 2019, 06:31 PM IST
बीच सड़क घुटनों पर बैठकर 'सोनू' को लड़की ने किया प्रपोज, यूजर बोला, 'सारा से डर नहीं लगा दीदी आपको'

सार

अगर कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो वे आखिरी बार 'लुका छुपी' में कृति सेनन के साथ नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबतोड़ कमाई की थी।

मुंबई. फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के एक्टर कार्तिक आर्यन  'सोनू' के नाम से भी जाने जाते हैं। इस मूवी में उन्होंने  'सोनू' का ही किरदार अदा किया था और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था। कार्तिक की फीमेल फैंस के बीच जबरदस्त दीवानगी है। वो अक्सर अपने फैन की हरकतों से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब हाल ही में एक फीमेल फैन ने उन्हें बीच सड़क पर घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया है। इस वीडियो को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन लिखा, 'फैन के प्यार की कोई सीमा नहीं है।'

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स

कार्तिक के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने तो एक्टर को इंटरनेशनल क्रश बताया है। एक यूजर ने लिखा, 'सारा से डर नहीं लगा दीदी आपको।' दूसरे ने लिखा, 'सारा को जलाने की निन्जा टैक्निक।' तीसरे ने लिखा, 'वे सारा का रिएक्शन देखना चाहते हैं।' चौथे ने लिखा, 'सारा तुम कहां हो ?' वहीं, एक ने लिखा, 'सारा, कार्तिक सिर्फ आपके क्रश नहीं हैं बल्कि नेशनल और इंटरनेशल क्रश हैं।'

 

अपकमिंग प्रोजेक्ट

अगर कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो वे आखिरी बार 'लुका छुपी' में कृति सेनन के साथ नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबतोड़ कमाई की थी। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग खत्म कर ली है। इसमें वे सारा के अपोजिट पहली बार रोल प्ले करते दिखेंगे। साथ ही वे अनन्या पांडे के साथ 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगे। इनके साथ भी कार्तिक पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

PREV

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!