संजीदा शेख से अलग होने के बाद Aamir Ali की जिंदगी में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री! फैंस पूछ रहे सवाल

Published : Mar 02, 2022, 04:39 PM IST
संजीदा शेख से अलग होने के बाद Aamir Ali की जिंदगी में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री! फैंस पूछ रहे सवाल

सार

आमिर अली ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि जब दो क्रेजी लोग एक साथ मिलते हैं। इसे देखकर कयास लगने लगे हैं कि एक्टर का दिल किसी और के लिए धड़कने लगे हैं।

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के फेमस चेहरे में शुमार आमिर अली (Aamir Ali) और संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) तलाक के बाद अब अपनी -अपनी जिंदगी जी रहे हैं। ऐसा लगता है कि आमिर का दिल एक बार फिर से किसी के लिए धड़कने लगा है। उन्हें टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) के साथ देखा जा रहा है। अभिनेता ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस को लग रहा है कि उनका दिल किसी और पर आ गया हैं।

आमिर अली ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'जब दो क्रेजी लोग एक साथ मिलते हैं।’ इस वीडियो में आमिर अली और कृष्णा मुखर्जी  मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कभी घर के अंदर तो कभी बाहर वो एक दूसरे के साथ के साथ हसंते मुस्कुराते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि ये किसी चीज की शूटिंग हो रही है। लेकिन जब इस वीडियो पर कृष्णा मुखर्जी ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी हग डे।’ तब इसे देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि दोनों का दिल एक दूसरे के लिए धड़कने लगा है।

Aamir Ali के फैंस पूछ रहे हैं सवाल

वीडियो देखकर एक यूजर ने सवाल किया कि क्या आप दोनों डेट कर रहे हो।' वहीं, एक यूजर ने पूछा,'आमिर और कृष्णा का रिश्ता क्या है।'दूसरे ने लिखा, ‘आप अब संजीदा शेख के साथ नहीं दिखाई देते हो।’ आमिर और कृष्णा का रिश्ता क्या है इसके बारे में अभी कोई पुष्टि तो नहीं की जा सकती है। ये अभी फैंस का कयास है कि दोनों डेट कर रहे हैं। 

Aamir Ali-Sanjeeda Sheikh जनवरी में कानूनी रूप से हुए थे अलग

बता दें कि जनवरी 2021 की शुरुआत में टीवी की फेवरेट कपल आमिर अली (Aamir Ali) और संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) की राहें अलग हो गई थी। लंबे वक्त से एक दूसरे से अलग रहे कपल ने कानूनी रूप से अलग हो गए थे। 9 साल के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। कई सालों तक प्यार में रहने के बाद 2 मार्च 2012 को संजीदा और आमिर ने निकाह किया था।

और पढ़ें:

Aryan Khan Drugs Case: ड्रग्स केस में आर्यन के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत, NCB ने बताई ये बात

रोमांस, थ्रीलर और क्राइम का लगेगा जबरदस्त तड़का, इस महीने देखने मिलेगी ये वेब सीरीज और फिल्में

Mahashivratri पर Rubina Dilaik बनीं नागिन, जहरीली अदाओं ने फैंस को किया जख्मी

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई