14 साल की उम्र में हुआ था आमिर खान की बेटी का यौन उत्पीड़न, 23 साल की इरा ने वीडियो में किए कई खुलासे

आमिर खान की 23 साल की बेटी इरा खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर इरा ने अपने डिप्रेशन को लेकर बात की थी। लेकिन अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं।  

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इरा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज का खुलासा किया है। वीडियो में इरा खान बता रही हैं कि आखिर वो डिप्रेशन में क्यों चली गई थीं। इसके साथ ही इरा ने इस बात का भी खुलासा किया कि 14 साल की उम्र में उनका यौन उत्पीड़न हुआ था। हालांकि तब उन्हें ये नहीं पता था कि उनके साथ क्या हो रहा है। इसके अलावा इरा ने अपने पेरेंट्स के तलाक को लेकर भी बात की है। बता दें कि इरा खान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पेरेंट्स के तलाक पर भी बोलीं 23 साल की इरा... 

Latest Videos

वीडियो में इरा खान अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें बताते हुए कहती हैं- 'बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं डिप्रेस्ड क्यों हूं और इस बात का जवाब मैं भी नहीं दे पाऊंगी क्योंकि मुझे खुद ही नहीं पता। पिछले कई साल से मैं इसे समझने की कोशिश कर रही हूं लेकिन कोई सीधा और सही जवाब नहीं है। आज मैं आपको अपनी सहूलियत भरी जिंदगी के बारे में बताना चाहती हूं। पैसों को लेकर मुझे कभी दिक्कत नहीं हुई। मेरे पास एक सपोर्ट सिस्टम है। मेरे मां-बाप, मेरे दोस्त उन्होंने कभी मुझे किसी चीज का कोई दबाव नहीं दिया। मुझे पता था कि अगर मेरी जिंदगी में कुछ भी हुआ तो मैं अपने मां-बाप के पास जाकर उनसे बात कर सकती हूं।

We are not a broken family by any means” – says Ira Khan on her parents  Aamir Khan and Reena Dutta's divorce : Bollywood News - Shweta Singh

पेरेंट्स के तलाक पर भी बोलीं इरा : 
वीडियो में इरा खान ने अपने मम्मी-पापा के तलाक के बारे में भी बात की। इरा कहती हैं- जब मैं छोटी थी तो मेरे पेरेंट्स का तलाक हो गया लेकिन उसको लेकर मुझे कोई बहुत बड़ा सदमा पहुंचा हो, ऐसा कुछ नहीं हुआ। तलाक के बाद भी मेरे पेरेंट्स बहुत अच्छे दोस्त हैं, कोई बिखरा हुआ परिवार नहीं है। जब मैं 6 साल की थी तब मुझे टीबी हुआ। तो टीबी भी मेरे लिए इतनी बुरी चीज नहीं थी कि मैं इतनी दुखी हूं। 

14 साल की उम्र में हुआ मेरा यौन शोषण : 
इरा ने आगे कहा- जब मैं 14 साल की थी तो मेरा यौन शोषण हुआ था लेकिन तब मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई। हां मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया, लेकिन यह भी कोई जिंदगी भर का इतना बड़ा सदमा नहीं था कि मैं डिप्रेशन में जाऊं। मुझे घुटन हो रही है, मैं रो रही हूं, ये मैं अपने दोस्तों और मां-बाप को बता सकती हूं, पर क्या बताऊं? वो मुझसे पूछेंगे तो मैं क्या बताऊंगी? मेरे साथ कुछ बुरा ही नहीं हुआ है जैसा मैं महसूस कर रही हूं। इस सोच ने मुझे उनसे बात करने से रोक दिया और उनसे दूर कर दिया है। 

Ira Khan opens up about parents Aamir Khan-Reena Dutta's separation, says  'we are not a broken family by any means'

‘यूरिपाइड्स मेडिया' से थिएटर डेब्यू कर चुकीं इरा :
बता दें कि इससे पहले भी इरा ने 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day)' पर अपने डिप्रेशन को लेकर एक पर पोस्ट शेयर की थी। उस वीडियो में इरा खान ने कहा था कि 'मैं डिप्रेस्ड हूं', जिसके बाद सोशल मीडिया पर इरा खान खूब चर्चा में आई थीं। बता दें कि 23 साल की इरा ने पिछले साल ‘यूरिपाइड्स मेडिया' नाम के प्ले से थिएटर में डेब्यू किया था। उन्होंने इस प्ले को डायरेक्ट किया था। इसी शो से वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन ने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया है।

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात