गरीबों की मदद के लिए आगे आए आमिर खान, गुपचुप तरीके से बांटे 15 15 हजार रुपए और आटे के पैकेट्स

दुनिया इन दिनों कोरोना के संकट से जूझ रही है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में लॉकडाउन की सीधी मार गरीबों पर पड़ी है। उनकी मदद के लिए तमाम स्टार्स ने अपना हाथ बढ़ाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2020 9:02 AM IST

मुंबई. दुनिया इन दिनों कोरोना के संकट से जूझ रही है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में लॉकडाउन की सीधी मार गरीबों पर पड़ी है। उनकी मदद के लिए तमाम स्टार्स ने अपना हाथ बढ़ाया है। अब इस लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने हाल ही में गरीबों में 15-15 हजार रुपए और आटे का पैकेट बांटा है। 

आमिर खान ने लिया था ये फैसला 

कुछ दिनों पहले आमिर खान ने भी बाकि स्टार्स की तरह जरुरतमंदों की मदद के लिए फंड और खाना पहुंचाने का फैसला लिया था। अपने वादे को पूरा करते हुए आमिर ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स और मेडिकल स्टाफ की मदद कर रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार का शुक्रिया अदा किया है। इसके बाद इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया गया है कि एक्टर ने गुपचुप तरीके से जरूरतमंदों की मदद के लिए पैसे बांटे हैं।

 

वायरल हो रहा एक्टर का एक वीडियो 

टिकटॉक पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि आमिर खान ने 23 अप्रैल को दिल्ली के अल्पविकसित इलाकों में आटे के पैकेटों से भरा एक ट्रक भेजा था। कई लोगों ने इन पैकेटों को लेने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि एक-एक किलो आटे के पैकेटों से उनका गुजारा कैसे होगा? लेकिन जो लोग पैकेट ले गए वो तब हैरत में पड़ गए जब इनमें उन्हें 15000 रुपये कैश मिला।

वीडियो के एंकर ने कहा कि आमिर ने इस बात को कन्फर्म किया है कि पैसा वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे, इसलिए उन्होंने ऐसा क्या है क्योंकि एक किलो आटे के लिए वही लोग लाइन में लगेंगे, जिन्हें सच में इस लॉकडाउन के बीच उसकी जरुरत होगी। आमिर खान बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से एक हैं जो सार्वजनिक रूप से अपने दान और सामाजिक सेवा की घोषणा करने में विश्वास नहीं रखते हैं। हालांकि, आमिर खान ने या उनकी टीम में से किसी ने भी अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

Share this article
click me!