
मुंबई. कोरोना वायरस को वजह से देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दिनों घर में रहकर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे बॉलीवुड से जुड़े कई किस्से कहानियां सोशल मीडिया पर पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं। वहीं, शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स के करीब है और उन्हें एंटरनेट कर रही है।
श्रद्धा का फिटनेस फंडा
कुछ समय से श्रद्धा अपनी फिटनेस और रीडिंग से जुड़ी कई पोस्ट्स शेयर कर रही है। अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए पहचानी जाने वाली श्रद्धा ने हाल ही में अपनी डाइट को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया- मैं अपनी डाइट को लेकर सख्त नहीं हूं क्योंकि मैं एक फूडी हूं और मुझे खाना बेहद पसंद है। कभी-कभी मैं बर्गर और पिज्जा खाना भी पसंद करती हूं।
खाने के बीच बैलेंस
श्रद्धा ने बताया- वे जंक फूड और हेल्दी खाने के बीच बैलेंस बनाकर चलती है। इस बैलेंस के चलते ही उनकी फिटनेस एकदम परफेक्ट रहती है। हाल ही में श्रद्धा ने एक बचपन की फोटो शेयर की थी। श्रद्धा ने इस फोटो पर कैप्शन लिखा था- जब मेरे खरगोश जैसे दांत थे।
श्रद्धा का वर्कफ्रंट
श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल के शुरुआत में ही दो फिल्में रिलीज हुई थीं। इन फिल्मों में स्ट्रीट डांसर 3डी और बागी 3 जैसी फिल्में शामिल हैं। स्ट्रीट डांसर 3डी में वे वरुण धवन के साथ नजर आईं थी वहीं, बागी 3 में वे टाइगर श्रॉफ के साथ दिखी थीं। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्सऑफिस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिलहाल श्रद्धा लॉकडाउन के दौरान फैमिली के साथ वक्त बिता रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।