
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) ने करीब 4 साल बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था। हालांकि, उनकी वापसी सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म लाल सिंह चड्ढा का इतना जबरदस्त बायकॉट किया गया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म की हालत इतनी खराब रही कि ये अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई। इसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया गया, हालांकि, यहां भी फिल्म ने दम नहीं दिखाया। अब सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म का प्रीमियर टीवी पर किया जाएगा। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को टीवी पर रिलीज की जा रही है। इतना ही नहीं यह फिल्म 8 जनवरी को रात 8 बजे कलर्स सिनेप्लेक्स पर भी प्रसारित होगी।
ऑस्कर अवॉर्डी फिल्म का रीमेक है आमिर खान की फिल्म
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा एक साधारण आदमी लाल (आमिर खान) की असाधारण जर्नी को बताती है, क्योंकि वह अनजाने में खुद को भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं के बीच में पाता है, जो उनके परिमाण से बेखबर है। आपको बता दें कि ऑस्कर अवॉर्डी फिल्म फॉरेस्ट गम्प की आधिकारिक रीमेक लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर लीड रोल में है। इनके अलावा नागा चैतन्य और मोना सिंह भी फिल्म में हैं। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को एक लंबे वीकेंड के दौरान रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में सफल नहीं रही। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के बाद इसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
फ्लॉप होने के बाद लंबे ब्रेक पर आमिर खान
आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा से आमिर खान को काफी उम्मीदें थी। उन्होंने फिल्म रिलीज से पहले इसका जमकर प्रमोशन भी किया था, लेकिन इस दौरान उनके कुछ ऐसे बयान और वीडियोज सामने आए जो देश के विरोध में थे। और इसी वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने का कैम्पेन चलाया। रिलीज से पहले ही बायकॉट का शिकार हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई। फिल्म के फ्लॉप होने के आमिर ने घोषणा की कि वह एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म जो स्पोर्ट्स पर बेस्ड हैं, उसमें पर्दे के पीछे रहकर काम करेंगे।
FLOP अक्षय कुमार का OTT पर निकला दम, 2022 में इन 7 Stars का भी नहीं चला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जादू
किसी ने 15 तो किसी ने किया 4 साल बाद कमबैक, जानें इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की वापसी HIT रही या FLOP
FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल
KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900 Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।