Laal Singh Chaddha: ना थिएटर में चली, ना ओटीटी पर, अब यहां रिलीज हो रही FLOP आमिर खान की फिल्म

आमिर खान की फ्लॉप फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का प्रीमियर क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को टीवी पर किया जाएगा। बता दें कि करीना कपूर लीड रोल में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) ने करीब 4 साल बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था। हालांकि, उनकी वापसी सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म लाल सिंह चड्ढा का इतना जबरदस्त बायकॉट किया गया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म की हालत इतनी खराब रही कि ये अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई। इसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया गया, हालांकि, यहां भी फिल्म ने दम नहीं दिखाया। अब सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म का प्रीमियर टीवी पर किया जाएगा। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को टीवी पर रिलीज की जा रही है। इतना ही नहीं यह फिल्म 8 जनवरी को रात 8 बजे कलर्स सिनेप्लेक्स पर भी प्रसारित होगी।


ऑस्कर अवॉर्डी फिल्म का रीमेक है आमिर खान की फिल्म
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा एक साधारण आदमी लाल (आमिर खान) की असाधारण जर्नी को बताती है, क्योंकि वह अनजाने में खुद को भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं के बीच में पाता है, जो उनके परिमाण से बेखबर है। आपको बता दें कि ऑस्कर अवॉर्डी फिल्म फॉरेस्ट गम्प की आधिकारिक रीमेक लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर लीड रोल में है। इनके अलावा नागा चैतन्य और मोना सिंह भी फिल्म में हैं। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को एक लंबे वीकेंड के दौरान रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में सफल नहीं रही। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के बाद इसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। 

Latest Videos


फ्लॉप होने के बाद लंबे ब्रेक पर आमिर खान
आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा से आमिर खान को काफी उम्मीदें थी। उन्होंने फिल्म रिलीज से पहले इसका जमकर प्रमोशन भी किया था, लेकिन इस दौरान उनके कुछ ऐसे बयान और वीडियोज सामने आए जो देश के विरोध में थे। और इसी वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने का कैम्पेन चलाया। रिलीज से पहले ही बायकॉट का शिकार हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई। फिल्म के फ्लॉप होने के आमिर ने घोषणा की कि वह एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म जो स्पोर्ट्स पर बेस्ड हैं, उसमें पर्दे के पीछे रहकर काम करेंगे। 

 

ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा से अल्लू अर्जुन तक, 2022 में पर्दे से गायब रहे 8 स्टार्स, एक का सालों से अता-पता नहीं

FLOP अक्षय कुमार का OTT पर निकला दम, 2022 में इन 7 Stars का भी नहीं चला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जादू

किसी ने 15 तो किसी ने किया 4 साल बाद कमबैक, जानें इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की वापसी HIT रही या FLOP

FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल

KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900  Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts