कहीं सम्राट पृथ्वीराज-शमशेरा की तरह ढेर न हो जाए आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, इसलिए टेंशन में मेकर्स

Published : Aug 03, 2022, 07:26 AM ISTUpdated : Aug 03, 2022, 07:43 AM IST
कहीं सम्राट पृथ्वीराज-शमशेरा की तरह ढेर न हो जाए आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, इसलिए टेंशन में मेकर्स

सार

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रही है और मूवी को बायकॉक करने की भी जमकर अपील की जा रही है। इन सबको देखते हुए क्रिटिक्स का कहना है कि कहीं इस फिल्म का भी पिछली दो फिल्मों की तरह न हो जाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान  (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। वे अपनी फिल्म का प्रमोशन तो कर रहे है लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी मूवी का जबरदस्त तरीके से बायकॉट भी किया जा रहा है। ज्यादातर यूजर्स लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार की मांग करते हुए एक-दूसरे से फिल्म न देखने की अपील भी कर रहे है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हैशटैग #BoyCottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है। इससे फिल्म मेकर्स की चिंता बढ़ गई है। वहीं, फिल्म को लेकर चल रहे ट्रेंड को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक्स का कहना है कि कहीं फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा की तरह बॉक्स ऑफिस पर ढेर न हो जाए। बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। डायरेक्टर अद्वैत चंदन  की इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल में है। 

 

इसलिए लाल सिंह चड्ढा निशाने पर
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान के पुराने विवाद ट्रेंड में आ गए है और इसी वजह से उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध किया जा रहा है। आमिर ने फिल्म पीके में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान, शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के बयान के साथ ही उनकी एक्स पत्नी किरण राव द्वारा किए गए देश पर कमेंट और करीना कपूर के विवादित बयान के बाद फिल्म का विरोध शुरू हुआ है। फिल्म का बायकॉट इस कदर किया जा रहा है कि आमिर-करीना को सामने आकर सफाई तक देनी पड़ी है। हालांकि, विरोध को देखते हुए कहा जा रहा है कि दोनों द्वारा दी गई सफाई का भी कोई असर नहीं हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि जिस तरह से फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है उससे मेकर्स टेंशन में आ गए है। पिछले कुछ समय देखा जा रहा है कि लोग नई फिल्मों के विरोध में एकजुट हो रहे है और इससे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही है। हाल ही में रिलीज हुए अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का भी यहीं हाल रहा। 


ऑस्कर विनिंग फिल्म का हिंदी रीमेक है लाल सिंह चड्ढा
आपको बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने ऑस्कर जीता था। बता दें कि हॉलीवुड फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म के जरिए साउथ स्टार नागा चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार चेंज कर चुके है। वहीं, दूसरी और आमिर की फिल्म के साथ अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी 11 अगस्त को ही रिलीज हो रही है।

 

ये भी पढ़ें
फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज

पत्नी से सरेआम खुलवाई पैंट की जिप तो हीरोइनों को दिया शादी का झांसा, अक्षय कुमार के 7 बड़े विवाद

चेहरे पर नहीं किया था जरा भी मेकअप तो इन्हें देखते ही घबरा गई अमीषा पटेल, ऐसे छुपाया फेस और भागी

PHOTOS: पहले रोमांटिक होकर विराट-अनुष्का ने दिए लवली पोज, फिर मिसेज कोहली कर बैठी कुछ ऐसा

बेहद कातिलाना और दिलकश है भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला का ये अंदाज, PHOTOS में देखें ग्लैमरस स्टाइल

PHOTOS: न्यू फोटोशूट में कमाल लग रही रश्मि देसाई, सेक्सी-हॉट लुक में दिखाई ऐसी अदा बोल्ड हुए फैन्स

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss