आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'को लेकर लोगों की बेताबी बढ़ती ही जा रही है। मूवी देखने के साथ-साथ लोग ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर 29 मई को रिलीज होने वाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir khan) अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की कहानी हो या फिर उसका प्रमोशन करने का तरीका हर चीज वो सबसे अनोखा करते हैं। तभी तो उनकी अपकमिंग मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेलर को लेकर बज बना हुआ है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी मूवी का ट्रेलर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मैच के दिन रखा है। लेकिन पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और इरफान पठान पहले ही फिल्म का ट्रेलर देखने की जिद्द करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस (Aamir Khan Production House) से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हरभजन सिंह और इरफान पठान उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। दोनों आमिर से ट्रेलर दिखाने की जिद करते हैं जिसे एक्टर टालने की कोशिश करता है। उनके जिद के आगे आमिर खान ट्रेलर दिखाने को राजी हो जाते हैं। मोबाइल पर जैसे ही वो ट्रेलर का वीडियो प्ले करते हैं वैसे ही करीना कपूर का वीडियो कॉल आ जाता है।
करीना का फोन आने पर क्रिकेटर का था ऐसा रिएक्शन
आमिर कहते हैं कि करीना का फोन आ गया काट देता हूं पहले ट्रेलर देख लेते हैं। जिस पर हरभजन और इरफान एक्ट्रेस से बात करने के लिए इतने बेचैन हो जाते हैं कि कहते हैं कि नहीं करीना का फोन पहले ले लीजिए। फिर चारों बात करने लगते हैं। आप भी देखिए वीडियो जिसमें करीना पर पूर्व क्रिकेटर कैसे लट्टू हो गए और ट्रेलर देखना भूल गए...
आइपीएल 2022 के फिनाले में दिखाया जाएगा ट्रेलर
तो देखा कैसे आमिर खान ने हरभजन और इरफान को गोली दिया। बता दें कि वर्ल्ड टेलीविजन पर 29 मई को आईपीएल की पहली इनिंग में दूसरे रणनीतिक समय के दौरान आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ स्पेशल प्रीमियर होगा। फिल्म के ट्रेलर को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार पर 29 मई को शाम 6 बजे से आईपीएल फिनाले की पहली पारी के बाद देख सकेंगे। बता दें कि मूवी में आमिर खान के साथ करीना कपूर स्क्रीन शेयर करती दिख रही हैं। फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी।
और पढ़ें:
Jhalak Dikhhla Jaa 10 में TV के ये 7 दिग्गज सितारे आएंगे नजर, दिव्यांका त्रिपाठी को भी मिला ऑफर
लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने लिए गोल-गप्पे के मजे, फैंस कर रहे फनी कमेंट