वक्त पर संभले आमिर खान वरना करोड़ों का दांव पड़ता उल्टा, बताया कैसे फ्लॉप होने से बची लाल सिंह चड्ढा

Published : Jul 27, 2022, 01:34 PM IST
वक्त पर संभले आमिर खान वरना करोड़ों का दांव पड़ता उल्टा, बताया कैसे फ्लॉप होने से बची लाल सिंह चड्ढा

सार

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में बने हुए है। करीना कपूर के साथ वाली उनकी फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। 180 करोड़ के बजट में इस फिल्म को अद्वैत चन्दन  ने निर्देशित किया है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) को लेकर चर्चा में बने हुए है। कहा जा रहा है कि इसके प्री-प्रोडक्शन काम से आमिर के करोड़ों डूबने से बचा लिए। दरअसल, ये फिल्म पहले 14 अप्रैल को साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आमिर की फिल्म फ्लॉप होने से बच गई। आमिर ने खुद एक इवेंट में कहा था-मेरी फिल्म अगर केजीएफ 2 के साथ रिलीज होती तो पक्का फ्लॉप हो जाती। बता दें कि वे इन दिनों फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग तरीके से कर रहे है। उनकी फिल्म से जुड़े आए दिन कुछ न कुछ नए अपडेट्स सुनने को मिल रहे है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा मेकर्स की तरफ से फिलहाल नहीं की गई है। 


कई बार बदल चुकी है लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि, इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। वैसे, आमिर अपनी फिल्म की रिलीज डेट कई बार चेंज कर चुके है। पहले ये फिल्म वेलेंटाइन डे को मौके पर फरवरी में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिर इसकी नई डेट सामने आई और ये 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली। लेकिन फिल्म का कुछ प्री-प्रोडक्शन काम बचा था इसलिए इसकी रिलीज को फिर आगे बढ़ा। बता दें कि 14 अप्रैल को साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 रिलीज हुई, जिसने बॉक्सऑफिस को हिलाकर रख दिया था। साउथ के साथ फिल्म ने हिंदी बेल्ट में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के साथ या इसके आसपास रिलीज हुई ज्यादातर बॉलीवुड बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म के तेलुगु ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर ने कहा था - अगर केजीएफ 2 के साथ मेरी फिल्म आ जाती तो फ्लॉप हो जाती। इसका प्री प्रोडक्शन पूरा न होना फिल्म के लिए वरदान सबित हुआ। 


180 करोड़ है लाल सिंह चड्ढा का बजट
रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा करीब 180 करोड़ के बजट में तैयार की गई है। डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य लीड रोल में है। यह फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक हैं, जो 1994 में आई थी। 

 

ये भी पढ़ें
जानें कौन है वो शख्स जिसने खिंची रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें, इतने घंटे लगे थे इस फोटोशूट में

ये हैं अक्षय कुमार की खूबसूरत साली, ऐसे दिखते हैं साढू भाई, जानें कहां-क्या कर रही राजेश खन्ना की बेट

40 रीटेक में पूरा किया था अमजद खान ने महज 3 शब्द का डायलॉग, एक बुरी लत के हो गए थे शिकार

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों से भी पीछे शमशेरा, वीकेंड कलेक्शन की Top 5 मूवीज लिस्ट से भी बाहर

करोड़ों फीस लेने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप ये सुपरस्टार्स, चौथे नंबर वाला तो हुआ लगातार 3 बार फेल

Sexy Photos: पोर्न स्टार मिया खलीफा ने बोल्ड-हॉट लुक से हिलाया इंटरनेट, बिकिनी में दिए ऐसे-ऐसे पोज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई