बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल पा रहीं बॉलीवुड की फ़िल्में? सवाल पर सलमान खान ने दिया यह जवाब

Published : Jul 27, 2022, 01:22 PM IST
बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल पा रहीं बॉलीवुड की फ़िल्में? सवाल पर सलमान खान ने दिया यह जवाब

सार

इस साल अब तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ बॉलीवुड की 40 से ज्यादा फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इनमें से बमुश्किल 4 ही सफलता प्राप्त कर पाई हैं। दूसरी और साउथ इंडियन सिनेमा की लगभग हर फिल्म हिंदी बेल्ट में अच्छा कर रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  इस साल अब तक बॉलीवुड की जितनी भी फ़िल्में आईं, लगभग सभी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धराशायी हुईं। इसलिए बॉलीवुड के कंटेंट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। लेकिन अगर सलमान खान (Salman Khan) की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की सफलता का कोई फंडा नहीं है। उनके मुताबिक़, बॉलीवुड अपने इस स्तर पर अच्छे से अच्छी फिल्म देने की कोशिश कर रहा है। वे हाल ही में किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'विक्रांत रोणा' (Vikrant Rona) के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे। इसी दौरान उनसे बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के स्ट्रगल को लेकर सवाल किया गया था। 

सलमान बोले- सफलता का कोई फ़ॉर्मूला नहीं

सलमान खान ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा, "हम सभी सबसे अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह सभी तक पहुंचे। कभी यह चल जाती हैं, कभी नहीं चलतीं। इसका कोई फ़ॉर्मूला नहीं है।"

साउथ एक्टर्स के साथ पार्टनरशिप पर की बात

इवेंट के दौरान सलमान खान ने साउथ इंडियन एक्टर्स के साथ अपनी पार्टनरशिप के बारे में भी डिस्कशन किया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में साउथ इंडियन एक्टर्स का वजूद हमेशा से रहा है। उनके मुताबिक़, उन्हें सुदीप, प्रभु देवा, प्रकाश राज जैसे एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। वे कहते हैं, "मैं फिलहाल वेंकी (वेंकटेश) के साथ काम कर रहा हूं, जिन्होंने अपनी शुरुआत 'अनाड़ी' से की थी। कमल हासन भी यहां रहे हैं। साउथ के सभी लोगों ने यहां काम किया है और बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं।"

बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा बॉलीवुड का हाल

अगर बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के इस साल के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस साल अब तक 40 से ज्यादा फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इनमें से सफलता सिर्फ 'गंगूबाई काठियावाड़ी',  'द कश्मीर फाइल्स', 'भूल भुलैया 2' और 'जुग जुग जियो' को ही मिल पाई है। दूसरी ओर हिंदी बेल्ट में साउथ की पांच फिल्मों 'RRR', 'केजीएफ चैप्टर 2', 'विक्रम', 'मेजर' और '777 चार्ली' ने सफलता हासिल की। इन सभी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन और वर्डिक्ट आप नीचे देख सकते हैं....

बॉलीवुड की सफल फ़िल्में

क्र.फिल्म लाइफटाइम कलेक्शनबॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट
1गंगूबाई काठियावाड़ी128.89 करोड़ रुपएएवरेज
2द कश्मीर फाइल्स252.50 करोड़ रुपएसुपर-डुपर हिट 
3भूल भुलैया 2185.57 करोड़ रुपएसुपर हिट
4जुग जुग जियो 84.09 करोड़ रुपएएवरेज

हिंदी बेल्ट में साउथ की सफल फ़िल्में

क्र.फिल्मलाइफटाइम कलेक्शनबॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट
1RRR277 करोड़ रुपए हिट
2KGF Chapter 2434.62 करोड़ रुपएसुपर डुपर हिट
3विक्रम11 करोड़ रुपएएवरेज
4मेजर12.17 करोड़ रुपएएवरेज
5777 चार्ली7.50 करोड़ रुपएएवरेज


सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों में 'कभी ईद कभी दिवाली' है, जिसमें उनके अपोजिट पूजा हेगड़े दिखाई देंगी। इसके अलावा वे 'टाइगर 3' भी कर रहे हैं, जिसमें उनकी हीरोइन कटरीना कैफ होंगी।

और पढ़ें...

तो क्या टूट गया टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का रिश्ता? 6 साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट

नसीरुद्दीन शाह की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं करतीं पत्नी रत्ना पाठक? कहती हैं- पागल हूं क्या?

रणवीर सिंह ने जिस गलीचे पर लेटकर कराया NUDE फोटोशूट, उसकी कीमत में मिडिल क्लास फैमिली कार आ जाएगी

जब बॉयफ्रेंड की बेटी की मां बन गई थी संजय दत्त की पत्नी, एक्टर ने तब भी नहीं छोड़ा था उसका साथ

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई