आमिर खान की मां हार्ट अटैक के बाद ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती, जानिए कैसी है हालत?

Published : Oct 30, 2022, 05:08 PM IST
आमिर खान की मां हार्ट अटैक के बाद ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती, जानिए कैसी है हालत?

सार

बताया जा रहा है कि आमिर खान ने सब कुछ इस तरीके से मैनेज किया कि किसी को कानोंकान खबर ना हो कि उनकी मां को हार्ट अटैक आया है। वे नहीं चाहते थे कि लोग उनकी सेहत को लेकर जबरदस्ती के कयास लगाएं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) की मां जीनत को हार्ट अटैक की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिवाली सेलिब्रेशन के लिए खान परिवार उनके पंचगनी स्थित घर में मौजूद था। जीनत भी उनके साथ थीं। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया तो आमिर तुरंत ही उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले गए और तब से वे उनके साथ अस्पताल में ही हैं।

फ़िलहाल स्थिर है हालत 

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि आमिर खान की मां अभी भी ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ही हैं और उनकी हालत स्थिर हैं। वे ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि आमिर खान नहीं चाहते थे कि उनकी मां की तबियत बिगड़ने की खबर मीडिया में लीक हो और लोग उनकी सेहत को लेकर अटकलें लगाने लगें। इसलिए उन्होंने किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी।

आमिर अपनी मां के बेहद करीब

आमिर खान अपनी मां के बेहद करीब हैं। उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग के दौरान एक बातचीत में बताया था कि जब उनकी मां को उनकी कोई फिल्म पसंद नहीं आती तो वे कैसे रिएक्ट करती हैं। आमिर ने कहा था, "मुझे सबसे पहले अपनी मां का रिएक्शन मिलता है। फिर बच्चों की प्रतिक्रिया मिलती है।मेरी मां को फिल्म (लाल सिंह चड्ढा) बेहद पसंद आई। इसे देखने के बाद उन्होंने कहा, 'आमिर किसी की मत सुनो। फिल्म परफेक्ट है। इसे ऐसे ही रिलीज करो। किसी चीज को एडिट मत करो।' इसलिए मुझे जानना जरूरी है कि अम्मी कैसे महसूस करती हैं।"

आमिर ने इस दौरान आगे कहा, "अगर अम्मी को कोई फिल्म पसंद नहीं आती तो वे कहती हैं, 'हटाओ इसको, क्या बनाया है।' वे यह बेहद क्यूट अंदाज़ में कहती हैं।" आमिर ने बीती 13 जून को पूरे परिवार के साथ अपनी अम्मी का जन्मदिन मनाया था।

आमिर खान की अपकमिंग फ़िल्में 

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई दिए थे, जिसे अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में मोना सिंह ने उनकी मां और करीना कपूर ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाई थी। हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की यह हिंदी रीमेक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। ख़बरों की मानें तो आमिर की अपकमिंग फिल्मों में 'प्रीतम प्यारे', 'टू ब्राइड्स, 'सलाम वेंकी' और 'कम्पेनियन' शामिल हैं। 

और पढ़ें...

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा, मेगा स्टार चिरंजीवी ने की जल्दी रिकवरी की दुआ

करन जौहर ने दुबई जाकर देखी पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट', स्क्रीनिंग की तस्वीरें हुईं वायरल

1100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'RRR'का नया रिकॉर्ड, जापान में सभी इंडियन फिल्मों को दे डाली मात

'यौन शोषण के आरोपी साजिद खान के सिर पर सलमान खान का हाथ', रोते हुए शर्लिन चोपड़ा ने सुनाई आपबीती

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 एक्टर सनी देओल ने किया दर्शकों को सरप्राइज, Gaiety Galaxy में दिखा गजब नजारा
Dharmendra को मरणोपरांत पद्म विभूषण क्यों? हेमा मालिनी का आया तगड़ा रिएक्शऩ