सार
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म 'यशोदा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 11 नवम्बर को तेलुगु के साथ-साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। फिल्म में सामंथा एक सेरोगेट मदर के रोल में दिखाई देंगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही हैं। खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है, जिसके बाद से ना केवल उनके फैन्स, बल्कि इंडस्ट्री के उनके कलीग्स भी चिंता में पड़ गए हैं। एक्ट्रेस ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो से अपनी एक तस्वीर साझा की है और बताया है कि वे अपनी इस बीमारी के बारे में फैन्स को ठीक होने के बाद बताने वाली थीं, लेकिन रिकवरी में समय लग रहा है, इसलिए उन्होंने इसके बारे में सबको जल्दी बता दिया।
क्या लिखा सामंथा ने अपनी पोस्ट में?
35 साल की सामंथा ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी फिल्म 'यशोदा' को दर्शकों द्वारा मिली गर्मजोशी के लिए उनका शक्रिया अदा करते हुए लिखा है, "यशोदा के ट्रेलर को आपकी जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। आपके साथ यह प्यार और कनेक्शन मुझे अंतहीन चुनौतियों से निपटने की प्रेरणा देता है। मुझे कुछ दिनों पहले मायोसाइटिस नाम की ऑटोम्यून कंडीशन डायग्नोज़ हुई। मैं ठीक होने के बाद आपके साथ यह साझा करने की उम्मीद कर रही थी। लेकिन इसमें समय लग रहा है । लेकिन इसमें उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है।"
सामंथा ने आगे लिखा है, "मुझे धीरे-धीरे महसूस हो रहा है कि हमें बहुत स्ट्रॉन्ग फ्रंट की जरूरत नहीं है। इस बात को स्वीकार करना होगा कि मैं अब भी इससे जूझ रही हूं। डॉक्टर्स को भरोसा है कि मैं जल्दी ही इससे रिकवर हो जाऊंगी। शारीरिक और भावनात्मक रूप से मैंने अच्छे और बुरे दिन देखे हैं। और जब मुझे लगता है कि मैं एक दिन और हैंडल नहीं कर सकती तो किसी ना किसी तरह यह भी गुजर जाता है। मुझे लगता है कि इसका मतलब यह हो सकता है कि मुझे रिकवर होने में एक दिन और लग सकता है। आई लव यू। यह वक्त भी गुजर जाएगा।"
चिरंजीवी ने की जल्द रिकवरी की दुआ
इस बीच मेगा स्टार चिरंजीवी ने सामंथा की तेजी से रिकवरी की दुआ की है। उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "डियर सैम, समय-समय पर हमारी जिंदगी में चुनौतियां आती हैं। शायद हमें अपने अंदर की शक्तियों से परिचित कराने के लिए। तुम अद्भुत लड़की हो, जिसके अंदर बेहद शक्ति है। मुझे यकीन है कि तुम इस चुनौती को भी जल्दी पार कर लोगी। तुम्हारे लिए साहस और दृढ़ विश्वास की कामना है।"
क्या है मायोसाइटिस?
स्पेशलिस्ट की मानें तो मायोसाइटिस की वजह से हमारे शरीर की मांसपेशियों की कोशिकाओं में सूजन आ जाती है। कहा जाता है कि इस बीमारी का ख़तरा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा होता है।
और पढ़ें...
करन जौहर ने दुबई जाकर देखी पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट', स्क्रीनिंग की तस्वीरें हुईं वायरल
1100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'RRR'का नया रिकॉर्ड, जापान में सभी इंडियन फिल्मों को दे डाली मात
'यौन शोषण के आरोपी साजिद खान के सिर पर सलमान खान का हाथ', रोते हुए शर्लिन चोपड़ा ने सुनाई आपबीती
शाहरुख़ खान की 7 महा डिजास्टर फ़िल्में, एक तो ऐसी कि 1 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई