- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शाहरुख़ खान की 7 महा डिजास्टर फ़िल्में, एक तो ऐसी कि 1 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई
शाहरुख़ खान की 7 महा डिजास्टर फ़िल्में, एक तो ऐसी कि 1 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) 57 साल के होने जा रहे हैं। 2 नवम्बर 1965 को नई दिल्ली में जन्में किंग खान ने अब तक बतौर लीड हीरो 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनके पास ब्लॉकबस्टर और सुपर हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट है। पहली फिल्म 'दीवाना' से लेकर 2017 में आई रईस तक उन्होंने कई सफल फ़िल्में दीं। लेकिन ऐसा नहीं है कि शाहरुख़ ने कभी कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी। उनकी फ्लॉप मूवीज की फेहरिस्त भी काफी बड़ी है। इतना ही नहीं, उनके खातें में कुछ ऐसी फ़िल्में भी रहीं, जो महा डिजास्टर साबित हुईं। आइए आपको बताते हैं शाहरुख़ खान की ऐसी ही 7 महा डिजास्टर फिल्मों के बारे में, जिनमें से एक तो बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा तक नहीं छू पाई...
| Published : Oct 30 2022, 12:29 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
1. दिल आशना है (1992)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : लगभग 1.25 करोड़ रुपए
फिल्म की निर्माता-निर्देशक हेमा मालिनी थीं। शाहरुख़ खान के साथ इसमें दिव्या भारती, जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, डिंपल कपाड़िया, अमृता सिंह और सोनू वालिया की भी अहम भूमिका थी।
2. किंग अंकल (1993)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग : 2 करोड़ रुपए
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनु अग्रवाल, नगमा, परेश रावल, सुष्मिता मुखर्जी और देवेन वर्मा की भी अहम भूमिका थी।
3. माया मेमसाब (1993)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : लगभग 1.85 करोड़ रुपए
फिल्म के डायरेक्टर केतन मेहता थे और इसमें शाहरुख़ खान के अलावा दीपा साही, फारुक शेख, राज बब्बर और परेश रावल की भी अहम भूमिका थी।
4. त्रिमूर्ति (1995)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : लगभग 8.58 करोड़ रुपए
शाहरुख़ खान के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अंजलि जाथर, प्रिया तेंदुलकर, गौतमी, मोहन अगाशे, सईद जाफरी और हिमानी शिवपुरी के भी महत्वपूर्ण किरदार थे। इस फिल्म का निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था।
5. ओह डार्लिंग ये है इंडिया (1995)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : लगभग 1.78 करोड़ रुपए
फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा दीपा साही, जावेद जाफरी, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, संजय मिश्रा, कादर खान जैसे सितारों का भी अहम रोल था। इस फिल्म का डायरेक्शन केतन मेहता ने किया था।
6. इंग्लिश बाबू, देसी मैम (1996)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : लगभग 3.78 करोड़ रुपए
फिल्म के डायरेक्टर परवीन निश्चल थे और इसमें शाहरुख़ खान के अलावा सोनाली बेंद्रे, किरण कुमार, अरहान सिंह, सईद जाफरी, विवेक वासवानी और सुधीर दलवी की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
7. ये लम्हे जुदाई के (2004)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : लगभग 57 लाख रुपए
फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ रवीना टंडन लीड रोल में रहीं। इसके अलावा इसमें मोहनीश बहल, नवनीत निशान, अमित कुमार, रश्मि देसाई और दीपक पाराशर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म के डायरेक्टर वीरेंद्र नाथ तिवारी थे।
और पढ़ें...
'यौन शोषण के आरोपी साजिद खान के सिर पर सलमान खान का हाथ', रोते हुए शर्लिन चोपड़ा ने सुनाई आपबीती
THANK GOD ने अब तक जितना कमाया, उससे ज्यादा अजय देवगन की फीस, जानिए किसने कितना चार्ज किया?
Uunchai:अमिताभ बच्चन के सामने नर्वस हो गई थीं परिणीति चोपड़ा, साझा किया पूरी कास्ट संग काम का अनुभव
फिर तहलका मचाएगी 'STREE', श्रद्धा कपूर ने किया 2018 की सबसे फायदेमंद फिल्म के पार्ट-2 का एलान
जया बच्चन ने नातिन नव्या से कहा- तुम बिन ब्याही मां बन जाओगी, तो भी मुझे दिक्कत नहीं है