
मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। जुनैद खान की डेब्यू फिल्म की शूटिंग 15 फरवरी से शुरू हो गई है। इस फिल्म का नाम 'महाराजा' है और यह रियल घटना पर बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म में जुनैद के साथ शालिनी पांडे, शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत भी काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर जुनैद की बहन इरा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें इरा भाई जुनैद को फूलों का गुलदस्ता देती नजर आ रही हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए इरा खान ने लिखा- 'जुन्नू! यह इसका पहला नाटक, पहला रोल या फिर हम दोनों का कोई साथ वाला प्ले नहीं, बल्कि यह जुनैद के शूट का पहला दिन है और मुझे इस तस्वीर से मोहब्बत हो गई है। जुनैद भले ही कई सालों से एक्टिंग कर रहा है लेकिन मेरे लिए तो अभी ये नया है। जुनैद ने मेरे नाटक में काम किया है तो मैं इससे ऊपर हूं लेकिन सबसे पहले मैं इसकी छोटी बहन हूं और ये सबसे बड़ी बात है।
इरा ने आगे लिखा- जुनैद के पेशेवर रवैया का कोई सानी नहीं है। मैं उसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं। इसने मुझे फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया है। मैं अंदर की खबर चाहती हूं। ताकि मैं इसके सेट पर जा सकूं और इसके लिए परेशानियां खड़ी कर सकूं।
बता दें कि महराजा एक पीरियड ड्रामा मूवी है। फिल्म में 1862 के एक मशहूर बाबा के केस को दिखाया जाएगा। इस केस में एक पाखंडी बाबा मशहूर जर्नलिस्ट और समाजसेवी करसनदाल मलीजी पर उनके समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मलीजी का रोल जुनैद खान कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में 'पाताल लोक' फेम जयदीप अहलावत भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।