
मुंबई। एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehna Vasisth) पर गैंगरेप और गलत इरादे से ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। गहना वशिष्ठ को क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक वेबसाइट पर एडल्ट वीडियो शूट करने और अपलोड करने के कथित मामले में कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने अब गहना वशिष्ठ और तीन अन्य लोगों के खिलाफ रेप, महिलाओं के शील भंग करने और अश्लील हरकतों की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही 24 साल की एक मॉडल ने आरोप लगाया था कि गहना वशिष्ठ और तीन लोगों ने एक वीडियो शूट के दौरान उस पर सेक्शुअल एक्टिविटी में शामिल होने के लिए दबाव डाला था। इसी के बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, मॉडल के आरोपों को गलत बताते हुए गहना के वकील ने कहा था कि उन्होंने सिर्फ इरोटिक वीडियो बनाए हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गहना वशिष्ठ ने कथित तौर पर 87 पोर्नोग्राफी वीडियो शूट किए हैं, जो उन्होंने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। इन्हें देखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है, जिसका चार्ज 2000 रुपए रखा गया था। घटनास्थल से 6 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, कैमरा और संबंधित उपकरण, मेमोरी कार्ड आदि जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 5.68 लाख रुपए है। उन्होंने आरोपियों के खाते में जमा 36.60 लाख रुपए भी जब्त कर लिए हैं।
गहना वशिष्ठ मिस एशिया बिकनी का ताज जीत चुकी हैं। गहना ने विज्ञापनों, हिंदी और तेलुगु सिनेमा में काम किया है। 32 साल की गहना ने भोपाल से रोबोटिक साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बात अगर गहना के काम की करें तो वे स्टार प्लस के शो 'बहनें' में लीड रोल में नजर आई थीं। 2012 में गहना ने मिस एशिया बिकनी कॉन्टेस्ट जीता था। इसके अलावा पिछले 6 सालों में वे साउथ की 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गहना पिछले साल ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'गंदी बात' में नजर आई थीं।