आमिर खान ने रणबीर कपूर की मां से कहा - आती क्या खंडाला, फिर नीतू कपूर ने दिखाया जलवा

आमिर खान डांस दीवाने जूनियर्स में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म गुलाम के हिट  सांग आती क्या खंडाला पर  नीतू कपूर के साथ डांस किया। इस दौरान स्टेज के नीचे  बैठे दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Aamir Khan told Neetu Kapoor - Aati kya Khandala  ;  सीनियर एक्ट्रेस नीतू कपूर ( Veteran actor Neetu Kapoor) और मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान एक प्लेटफॉर्म पर डांस करते दिखाई दिए हैं। दोनों ने फिल्म गुलाम के फेमस सांग आती क्या खंडाला पर डांस किया। कलर्स टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक क्लिप में, दोनों कलाकार डांस रियलिटी शो, डांस दीवाने जूनियर्स के मंच पर इस गाने पर थिरकते दिखाए दिए, आमिर खान इस शो में गेस्ट के तौर पर आए थे। 

आमिर खान और नीतू ने किया हुक स्टेप 

Latest Videos

क्लिप में, आमिर खान और नीतू ने कंधे से कंधा मिलाकर शानदार डांस किया, इस दौरान उन्होंने गाने का हुक स्टेप भी किया था। इस डांस के दौरान दोनों ने अपने हाथ उठाए और अपने बॉडी को मूव किया । वहीं इस डांस में  आमिर ने भी एक लाल रूमाल का इस्तेमाल किया, जैसा कि उन्होंने फिल्म के दौरान किया था। 

इस एपिसोड के लिए, आमिर ने नीले और सफेद रंग के एथनिक वियर और जूतों के साथ पेयर किया। नीतू ने काले और हरे रंग की साड़ी पहनी थी, उन्होंने अपने इस लुक को गहनों के साथ पूरा किया था। इस शो में नीतू के साथ नोरा फतेही और मर्जी पेस्टनजी ( Nora Fatehi and Marzi Pestonji ) जज हैं।


रविवार को होने वाले एपिसोड के ग्रैंड फिनाले के दौरान आमिर शो में दिखाई देंगे। क्लिप को शेयर  करते हुए, कलर्स टीवी ने लिखा, "आति क्या खंडाला' पॉप्युलर सांग गीत पर ठुमकेंगे आमिर, नीतूजी के संग। ये तो सिर्फ झलक थी उनका ग्रैंड फिनाले में आप पूरा डांस देख पाएंगे ।

देखें डांस दीवाने कार्यक्रम की एक झलक-

 

गुलाम फिल्म हुई थी सुपरहिट

गुलाम (1998) विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है। इसमें आमिर खान, रानी मुखर्जी, दीपक तिजोरी, शरत सक्सेना, अक्षय आनंद, रजित कपूर और मीता वशिष्ठ ( Aamir Khan, Rani Mukherji, Deepak Tijori, Sharat Saxena, Akshay Anand, Rajit Kapoor and Mita Vashisht) हैं। यह फिल्म संजय दत्त ( Sanjay Dutt) अभिनीत विशेष फिल्म्स की कब्ज़ा (Kabzaa 1988) की रीमेक है। हिट फिल्म गुलाम ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार  प्रदर्शन किया है।

नीतू आखिरी बार राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म जुगजुग जीयो ( JugJug Jeeyo) में नजर आई थीं। फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली, टिस्का चोपड़ा और वरुण सूद (Varun Dhawan, Anil Kapoor, Kiara Advani, Maniesh Paul, Prajakta Koli, Tisca Chopra and Varun Sood ) भी हैं। फैमिली एंटरटेनर 24 जून को रिलीज़ हुई थी।  है। दुनिया भर में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 100 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

फैंस आमिर को उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखेंगे, जो फिल्म निर्माता अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है। इसे एक्टर अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखा गया है। ये फिल्म अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा टॉम हैंक्स की 1994 की ब्लॉकबस्टर फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है। यह वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं और यह 11 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit