
मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म द बिग बुल (The Big Bull) का टीजर रिलीज हो गया है। धुंधले से बैकग्राउंड और रियल एस्टेट की दुनिया की झलक पेश करता टीजर काफी दिलचस्प है। फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने टीजर रिलीज करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट भी ट्विटर के जरिए बताई है।अजय देवगन ने डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर लिखा- बिग बुल.. सभी घोटालों की मां !!! 19 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा और बिग बुल 8 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म कथित तौर पर 1992 के घोटाले के बारे में है।
छोटे घरों में पैदा होने वालों को अक्सर बड़े सपने देखने से मना कर देती हे दुनिया... इसलिए उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी...द बिग बुल...मदर ऑफ ऑल स्कैम्स। फिल्म के टीजर की शुरुआत अजय देवगन के इसी दमदार डायलॉग से होती है। टीजर में अभिषेक बच्चन की हल्की सी झलक दिखाई गई है।
अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। बता दें कि टीजर से पहले फिल्म से अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज का फर्स्ट लुक शेयर किया जा चुका है। पोस्टर में इलियाना काफी सीरियस नजर आ रही हैं। ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है। बताया जा रहा है कि यह 1980 से 1990 के बीच के 10 साल के दौरान स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए वित्तीय अपराधों पर बनी है। इससे पहले यह विषय पिछले साल हर्षद मेहता पर बनी वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी में उठाया गया था। फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता के रोल में दिखेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।