नेपोटिज्म पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'पापा ने मेरे लिए फिल्म नहीं बनाई मैंने उनके लिए 'पा' प्रोड्यूस की'

Published : Nov 06, 2020, 11:01 AM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:47 AM IST
नेपोटिज्म पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'पापा ने मेरे लिए फिल्म नहीं बनाई मैंने उनके लिए 'पा' प्रोड्यूस की'

सार

बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी समय से चल रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बी-टाउन में इस मामले पर बहस तेज हो गई है। लोगों ने कई बड़े स्टार किड्स पर निशाना भी साधा। ऐसे में अब अभिषेक बच्चन ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। 

मुंबई. बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी समय से चल रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बी-टाउन में इस मामले पर बहस तेज हो गई है। लोगों ने कई बड़े स्टार किड्स पर निशाना भी साधा। ऐसे में अब अभिषेक बच्चन ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। जूनियर बच्चन को हमेशा अपने पिता अमिताभ बच्चन से तुलना झेलनी पड़ी है। उन्होंने 2000 में 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनका कहना था कि अगर आपको दर्शक स्वीकारेंगे तभी आपका करियर लंबा जा सकता है। पापा ने नहीं किया किसी को फोन... 

नेपोटिज्म पर अभिषेक बच्चन का कहना है कि पिता ने उनके लिए कभी किसी से बात नहीं की। वो बताते हैं कि सच तो ये है कि उन्होंने किसी को फोन नहीं किया। अमिताभ बच्चन ने उनके लिए फिल्म नहीं बनाई। बल्कि अभिषेक ने बी पिता के लिए फिल्म को प्रोड्यूस किया था। उसका नाम था 'पा'।

फिल्म ना चली तो नहीं मिलता है काम

अभिषेक ने आगे बताया कि 'लोगों को समझना चाहिए कि ये बिजनस है। पहली फिल्म के बाद अगर लोगों को आपमें कुछ नहीं दिखता है या फिल्म नहीं चलती है तो आपको अगला काम नहीं मिलेगा। यह जीवन का कड़वा सच है।'

यह भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं युविका चौधरी? प्रेग्नेंसी की खबरों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

बिना भरोसे के कोई नहीं लेता रिस्क

जूनियर बच्चन का कहना था कि 'उन्हें पता है जब उनकी फिल्में नहीं चलती तो उन्हें पता होता है कि उन्हें किन फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया है, कौन सी फिल्में नहीं बनाई गईं, जो कि शुरू की गईं और बजट न होने की वजह से बंद कर दी गईं क्योंकि उन पर मेकर्स जोखिम नहीं उठा सकते थे तो आपके सामने ये है मिस्टर अमिताभ बच्चन का बेटा होने का सच।'

'लूडो' में क्रिमिनल का रोल निभा रहे हैं अभिषेक

इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने अपने ड्रीम रोल के बारे में बताया कि एक्टर बनने से पहले शाहरुख ने एक बार उनसे कहा था कि 'फेवरिट रोल वही होना चाहिए, जो प्रजेंट टाइम पर आप कर रहे हैं, क्योंकि अगर ऐसा नहीं है तो आपने इसे क्यों चुना।' बहरहाल, अगर अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में नजर आएंगे। इसमें वह क्रिमिनल का रोल निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सनी देओल की ऑनस्क्रीन पत्नी आई एक्स ब्वॉयफ्रेंड की याद, बताया उनके साथ कैसे करता था ट्रीट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक