
मुंबई. सोमवार सुबह-सुबह एक्टर अर्जुन रामपाल (arjun rampal) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (ncb) के दफ्तर पहुंचे। एजेंसी ने अर्जुन को ड्रग्स मामले में पूछताछ करने के लिए समन भेजा था। इससे पहले भी अर्जुन को एनसीबी ने पूछताछ करने के लिए कई बार ऑफिस में बुलाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो जांच के दौरान ही अर्जुन देश छोड़कर चले गए थे। एनसीबी ने 16 दिसंबर को उनसे एक बार फिर उपस्थित होने को कहा था, लेकिन, वह एनसीबी के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। इतना ही नहीं उनकी पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रायडिस से एजेंसी द्वारा लगातार पूछताछ की गई।
16 दिसंबर को भेजे समन के बाद जब अर्जुन एनसीबी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे तो उन्होंने अपने वकील के जरिए 21 दिसंबर तक के समय की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी अपकमिंग फिल्म नेल पॉलिश का प्रमोशन कर रही टीम ने जानकारी दी थी कि वह इन दिनों देश के बाहर हैं। वह बीते दिनों किसी काम से लंदन चले गए हैं।
हाल ही में एक बार फिर करन जौहर को एनसीबी के समन के बाद से यह मामला फिर सुर्खियों में आया था। इस मामले में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर एनसीबी का शिकंजा कस चुका है, कई स्टार्स से अब भी पूछताछ जारी है। इनमें करन जौहर, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सपना पब्बी आदि शामिल है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।