जानिए किस बारे में सोचकर कांपते हैं अमिताभ बच्चन के हाथ-पांव, क्यों हर दिन लगता है डर

Published : Aug 04, 2022, 07:12 PM IST
जानिए किस बारे में सोचकर कांपते हैं अमिताभ बच्चन के हाथ-पांव, क्यों हर दिन लगता है डर

सार

KBC का 14वां सीजन 7 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है। हाल ही में मुंबई में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने मीडिया के साथ इंटरेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने शो से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। साथ ही बताया कि वे शो होस्ट करते वक्त नर्वस रहते हैं। जानिए बिग बी ने क्या कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन टेलीविजन का सबसे चर्चित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। हर बार की तरह इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। हाल ही में हुए एक मीडिया इंटरेक्शन में वेटरन स्टार-होस्ट अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर हर दिन सामने आने वाली चुनौतियों पर बात की। उन्होंने कहा कि, 'मुझे आज भी इस शो के सेट पर हर एपिसोड की शूटिंग से पहले नर्वसनेस होती है। मेरे हाथ-पांव कांपने लग जाते हैं। सोचता हूं कि अभी यहां से निकलूंगा तो कल क्या होगा और कैसे होगा। हर दिन एक डर लगा रहता है कि कैसे कंडक्ट करेंगे अपने आपको। हालांकि, जब मैं यहां फैंस को देखता हूं, तो मुझे मोटिवेशन मिलता है। जब भी मैं सेट पर आता हूं तो सबसे पहले मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। उन्हीं की वजह से हम यहां हैं।'

दर्शकों की वजह से कर रहा हूं यह शो
इस मौके पर जब बच्चन साहब से पूछा गया कि वे हर साल KBC होस्ट क्यों करते हैं ? तो उन्होंने कहा, 'जो लोग यहां सेट पर आते हैं। वही हैं, जो मुझे सेट पर वापस खींचकर लाते हैं। मेरे स्टेज पर आते ही जिस तरह से ये लोग मेरा स्वागत करते हैं, और जिस तरह से वे हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स को प्रोत्साहित करते हैं। यही वजह है कि मैं हर सीजन में वापसी करता हूं।'

खास रहेगा पहला एपिसोड
वैसे 'केबीसी' के नए सीजन के प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं पर फिर भी बता दें कि पहले एपिसोड में बॉक्सर मैरी कॉम, फुटबॉलर सुनील छेत्री और एक्टर आमिर खान के साथ मेजर डीपी सिंह (करगिल वॉर वेटर्न) और कर्नल मिताली मधुमिता भी गेस्ट बनेंगे। यह एपिसोड 7 अगस्त को टेलीकास्ट होगा। इस एपिसोड में आमिर अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को भी प्रमोट करेंगे। बता दें कि अमिताभ और आमिर खान फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में साथ काम कर चुके हैं।

और पढ़ें...

ट्रैक पर रोलर ब्लेडिंग कर रहे थे विद्युत जामवाल, अचानक सामने आ गया बच्चा, देखें मजेदार वीडियो 

अब टॉपलेस हुईं उर्फी जावेद ने खुद को बालों से ढंका, फैंस बोले- 'गलती से कोई पंखा ना चला देना'

'गंदी बात' एक्ट्रेस ने करवाया बेहद सेक्सी फोटोशूट, रजनीकांत से राम रहीम तक के साथ कर चुकी है काम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2026 में 6 नई रोमांटिक जोड़ियों की देखने मिलेगी आशिकी, जमकर चलेगा रोमांस का जादू
कौन है 18 साल की विदेशी हसीना, जिसे डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? पर कर डाला एक कांड