मंगेतर से पूछकर फिल्मों में मनोज कुमार ने की थी एंट्री

Published : Jul 24, 2019, 03:11 PM IST
मंगेतर से पूछकर फिल्मों में मनोज कुमार ने की थी एंट्री

सार

मनोज कुमार महज 10 साल की उम्र से ही फिल्मों में रूचि लेने लगे थे और एक्टिंग करने का मन बना लिया था।

मुंबई. बॉलीवुड में भारत कुमार के नाम से मशहूर एक्टर मनोज कुमार ने मंगेतर शशि गोस्वामी से पूछकर फिल्मों में काम करना शुरू किया था। दरअसल, जब मनोज को एक फिल्म में लीड रोल के लिए ऑफर किया गया तो उन्होंने कहा कि अपनी मंगेतर की इजाजत के बिना वो फिल्मों में काम नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने इस बारे में शशि से बात की और जब वो मान गईं तभी एक्टर ने मूवी में काम करने के लिए हामी भरी।

10 साल की उम्र से ही थी फिल्मों में रूचि

लेकिन वे महज 10 साल की उम्र में ही फिल्मों में रूचि लेने लगे थे और एक्टिंग करने का मन बना लिया था। दरअसल, भारत कुमार के बारे में ये इंट्रस्टिंग बातें उनके 82वें पर जन्मदिन पर बता रहे हैं। उनका जन्म अबोटाबाद, पाकिस्तान में हुआ था। मनोज का पूरा नाम हरिकृशन गिरि गोस्वामी है। वे एक्टर होने के साथ-साथ लेखक भी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से की है।  

1957 में की थी फिल्मी कॅरियर की शुरूआत

मनोज कुमार ने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत 1957 में रिलीज हुई फिल्म फैशन से की थी। इसके बाद शहीद (1965), उपकार (1967), वो कौन थी (1964), हिमालय की गोद में (1965), गुमनाम (1965), पत्थर के सनम (1967) और क्रांति जैसी फिल्मों में काम किया और जीवन में सफलता की सीढ़ियों को चढ़ते चले गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

O Romeo में शाहिद कपूर का इंटेंस अवतार, विशाल भारद्वाज की फिल्म के टीजर ने लगाई आग?
Kriti Sanon Bhojpuri Song पर जमकर नाचीं, बहन नूपुर के संगीत से वायरल हुआ वीडियो!