Kangana ranaut ने मुंबई पुलिस से मांगा वक्त, 22 दिसंबर को इस मामले में नहीं हो पाएंगी पेश

Published : Dec 21, 2021, 11:49 PM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 01:03 AM IST
Kangana ranaut ने मुंबई पुलिस से मांगा वक्त, 22 दिसंबर को इस मामले में नहीं हो पाएंगी पेश

सार

 जब सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिए थे तो कंगना उसपर भड़क उठी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट डाला। जिसमें सिख समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की गई थी। इस मामले में उन्हें मुंबई पुलिस के सामने बयान रिकॉर्ड दर्ज कराने को कहा गया है।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में आ जाती हैं। अब तक इनके बेबाक लब की वजह से कई केस दर्ज हो चुके हैं। इसी में एक केस है सिख समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना को लेकर। इस मामले में कंगना को 22 दिसंबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराना है।  लेकिन अब इस मामले में कंगना मुंबई पुलिस से पेशी से छूट चाहती हैं।

कंगना के वकील ने कहा है कि वो बुधवार को पूछताछ के लिए पेश नहीं हो पाएंगी। एक्ट्रेस शूटिंग की वजह से मुंबई की बाहर हैं। फिलहाल इस मांग को लेकर खार पुलिस स्टेशन से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कंगना को बुधवार 22 दिसंबर 2021 को खार पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने का आदेश दिया गया था। हालांकि इस मामले में  25 जनवरी 2022 तक कंगना को गिरफ्तार नहीं होगी।

कंगना ने सिख समुदाय के लिए जाने क्या कहा था

दरअसल, जब सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिए थे तो कंगना उसपर भड़क उठी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट डाला। जिसमें सिख समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की गई थी। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हो, लेकिन उस महिला (इंदिरा गांधी) को नहीं भूलना चाहिए, जिसने अपनी जूती के नीचे इन्हें कुचल दिया था...उन्होंने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… लेकिन अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, मगर देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी, आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये, इनको वैसा ही गुरु चाहिए।'

इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना पिछली बार फिल्म 'थलाइवी' में नजर आई थीं। अब कंगना जल्द ही फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' में नजर आने वाली हैं जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा कंगना 'सीता: द इनकार्नेशन' और 'इमर्जेंसी' जैसी फिल्मों में भी काम कर रही हैं। कंगना ने एक फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' भी प्रड्यूस कर रही हैं जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

और पढ़ें:

ROUND UP 2021: ANUSHKA SHARMA समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत

AVATAR 2 की शूटिंग के दौरान केट विंसलेट को रोकनी पड़ती थी 5 मिनट तक सांस, पूरी कहानी जान उड़ जाएंगे होश

JACQUELINE FERNANDEZ और ठग सुकेश चंद्रशेखर की लव स्टोरी को पर्दे पर उतारने की होने लगी तैयारी

'HARRY POTTER: RETURNS TO HOGWARTS' का ट्रेलर आया सामने, नए साल पर जादुई दुनिया में ले जाएंगे कलाकार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक
आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO