बॉलीवुड में पहली मूवी से ही बन गई थी लोगों की 'डार्लिंग',पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर एक्ट्रेस 70 साल में भी हैं जवां

70 के दशक में एक पैन इंडिया एक्ट्रेस आई जिसने तमिल, तेलुगू, मलायलम, कन्नड़ और हिंदी में ब्लॉकबस्टर मूवी देकर लाखों दिलों पर राज करने लगी थीं। इतना ही नहीं वो खुद ही इन भाषाओं की मूवी में डबिंग किया करती थी। लेकिन आज वो मशहूर अदाकारा कहीं गुम हैं। आइए जानते हैं सबसे सफल पैन इंडिया अदाकारा लक्ष्मी के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ की फिल्में बुरी तरह टक्कर दे रही है। 'पैन इंडिया' का टशन छाया हुआ है। प्रभास की 'बाहुबली' ने जब से हिंदी बेल्ट में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की तभी से 'पैन इंडिया' टर्म पॉपुलर होने लगा। प्रभास के साथ-साथ, राम चरण, यश, जूनियर एनटीआर पैन इंडिया स्टार बनकर उभरे। लेकिन 70 और 80 के दशक में भी कई ऐसे कलाकार सामने आए जो साउथ की फिल्मों के अलावा हिंदी मूवी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसी में एक नाम एक्ट्रेस लक्ष्मी का भी रहा।

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की

Latest Videos

हिंदी सिनेमा में अपनी पहली ही मूवी 'जुली' से छा जाने वाली लक्ष्मी तमिल, तेलुगू, मलायलम और  कन्नड़ में कई सारे सुपरहिट मूवी दी। वो पांचों भाषाओं में फिल्मफेयर जीतने वाली अकेली अदाकारा बनी। लक्ष्मी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। 1961 में उन्होंने तमिल मूवी 'श्री वल्ली'की। उस वक्त उनकी उम्र महज 9 साल थी।

जुली फिल्म से बनाया 'इतिहास'

16 साल की उम्र में वो  तमिल फिल्म 'जीवनमसम' (Jeevanamsam, 1968) से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया। इसके बाद वो कभी पीछे नहीं देखीं। इसी साल वो तेलुगू में मूवी 'बंधव्यालु' (Bandhavyalu) से और कन्नड़ में 'गोवादल्ली सीआईडी 999' (Goadalli CID 999) से डेब्यू किया। मलयालम में लक्ष्मी 1974 में फिल्म 'चट्टाक्करी' से डेब्यू किया। यह मूवी ब्लॉकबस्टर रही थी। यह पहली फिल्म थी जो बैंगलोर के किसी सिनेमाघर में 40 हफ्तों से ज्यादा चली थी। 

साउथ में अभी भी बज रहा है एक्टिंग का डंका

वो चारों भाषाओं में सबसे प्रतिष्ठित हीरोइन बन गई थी। उनके पास फिल्मों की भरमार थी। साउथ में सुपरस्टार बन चुकी लक्ष्मी 1975 में फिल्म  'जूली' से बॉलीवुड में कदम रखा। यह मूवी ब्लॉकबस्टर रही। वो रातों रात हिंदी प्रेमी के दिलों में राज करने लगी। यह फिल्म मलयालम फिल्म 'चट्टाक्करी' का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म के लिए लक्ष्मी को 'बेस्ट एक्ट्रेस'का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि वो हिंदी इंडस्ट्री में बस पांच ही मूवी की। उनकी आखिरी हिंदी मूवी 'हलचल' थी जो 2004 में आई थी। इसके बाद से लक्ष्मी हिंदी सिनेमा से गायब हो गई। हालांकि वो अभी भी एक्टिंग में सक्रिय हैं। 2021 में उन्हें अपनी तेलुगू फिल्म 'ओह बेबी!' के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल' का अवार्ड मिला है। साल 2022 में उनकी कन्नड़ फिल्म 'त्रिकोण' रिलीज हुई है। 70 साल की उम्र में भी वो साउथ फिल्मों में एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं। आज भी वो पहले की तरह खूबसूरत लगती हैं।

और पढ़ें:

40 साल तक बॉलीवुड पर राज करने वाली ये अदाकारा अब जी रहीं गुमनाम जिंदगी, कभी पैसों के किया था ये 'गंदा काम'

कंगना रनौत से लेकर इन सेलेब्स के फैमिली रिश्ते थे खराब,एक ने तो पापा पर लगाए थे ऐसे आरोप, जानकर दंग रह जाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025