सोनाक्षी का ब्लॉन्ड लुक देखकर डर गईं ये 'महारानी', ट्रोलर्स बोले भूतनी लग रही हो

Published : Jul 07, 2022, 08:00 PM ISTUpdated : Jul 07, 2022, 08:01 PM IST
सोनाक्षी का ब्लॉन्ड लुक देखकर डर गईं ये 'महारानी', ट्रोलर्स बोले भूतनी लग रही हो

सार

बॉलीवुड की 'दबंग' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को साेशल मीडिया पर उनके नए लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सोनाक्षी की इसी पोस्ट को एक दिन में 3 लाख लोगों ने लाइक भी किया है जिसमें से एक हुमा कुरैशी भी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनाक्षी सिन्हा आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैशन रिलेटेड पोस्ट करती रहती हैं। इनमें से कुछ पोस्ट के लिए वे कई बार ट्रोल भी की जाती हैं। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने ब्लॉन्ड लुक में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिसके बाद से कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक की वेब सीरीज 'महारानी' फेम एक्ट्रेस और सोनाक्षी की खास दोस्त हुमा कुरैशी ने भी उन्हें 'डरावना' बताया। वो बात अलग है कि ऐसा उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा है।

तस्वीरों के जरिए जताया आभार
दरअसल, सोनाक्षी ने ब्लॉन्ड लुक में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर कीं। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'यह कोई नया लुक नहीं है पर लुक है। यह मेरी तरफ से मेरी बॉम्ब हेयर, मेकअप और स्टाइलिंग टीम के लिए शाउट आउट (आभार व्यक्त करने वाली) पोस्ट है। मैं जातनी हूं कि यह एक्सपेरिमेंट टॉप क्लास का है।' इस पोस्ट के साथ सोनाक्षी ने अपनी हेयर आर्टिस्ट माधुरी, मेकअप आर्टिस्ट हेमा दत्तानी और स्टाइलिस्ट मोहित राय को भी टैग किया।

कुछ फैंस को पसंद आया तो कुछ ने किया ट्रोल
उनकी इस पोस्ट पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अरे, ये क्या बन गई हो तुम सोनाक्षी..।' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'ये लुक तो आप पर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। प्लीज ये पिक्स डिलीट कर दो।' इतना ही नहीं एक यूजर ने तो सोनाक्षी को यह तक कह डाला कि इन तस्वीरों में वो एकदम भूतनी लग रही हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें सोनाक्षी का यह लुक पसंद आया और उन्होंने सोनाक्षी के इस एक्सपेरिमेंट की तारीफ की है।

'डबल एक्सएल' में हुमा के साथ नजर आएंगी सोनाक्षी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी अपनी अगली फिल्म 'डबल एक्सएल' में हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी दो ऐसी लड़कियों की है जो प्लस साइज हैं। इसे हुमा के भाई साकिब सलीम प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा सोनाक्षी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली एक वेब सीरीज में भी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी।

और पढ़ें...

Ranveer Vs Wild : रेस्टोरेंट में बैठकर कीड़ा खाते दिखे रणवीर, फैंस बोले-'अलग ही गबरू हो जनाब आप'

Koffee with Karan 7: शो पर इस सीजन में नजर नहीं आएंगे तीनों खान, करण ने बताई न बुला पाने की वजह

करण जौहर से 'कॉफी विद करण' का आइडिया सुन पिता ने कहा था- 'तू क्या इन दो औरतों जैसा बनना चाहता है'

'धोनी' को समझने के लिए सुशांत ने उनसे पूछे थे 250 सवाल, रोज 300 गेंदों पर करते थे हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार
Year Ender: कौन हैं साल 2025 के 8 रूमर्ड कपल, जो चोरी-छुपे लड़ा रहे इश्क