
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon), सनी सिंह (Sunny Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना झेल रही इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठने लगी है। इसी मांग के साथ नई दिल्ली में एक केस भी दर्ज हुआ है, जिस पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी। याचिका में फिल्म पर हिंदू भगवानों को गलत और अनुचित तरीके से दिखाने का आरोप लगाते हुए इसकी सिनेमाघरों में रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
याचिका में यह लिखा गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म के खिलाफ यह याचिका दिल्ली बेस्ड वकील राज गौरव ने फाइल की है। उन्होंने अपनी याचिका में लिखा है कि फिल्म के मेकर्स ने 'आदिपुरुष' के प्रमोशनल टीजर में अनुचित और गलत तरीके से भगवान राम और हनुमान का चित्रण कर याचिकाकर्ता और अन्य हिन्दुओं की धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत भावनाओं को आहत किया है।
याचिकाकर्ता ने आगे फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए लिखा है कि पहली नजर में फिल्म का टीजर या प्रोमो इतना क्रूर और शैतानी है कि इसके साथ-साथ 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही फिल्म को भारत व अन्य जगहों पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं और आकांक्षाओं का ध्यान रखते हुए इसे वर्तमान स्वरूप में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। याचिका पर सुनवाई सोमवार, 10 अक्टूबर को सीनियर सिविल जज अभिषेक कुमार के सामने होगी।
डायरेक्टर और डायलॉग लेखक ने किया बचाव
इस बीच फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और डायलॉग्स राइटर मनोज मुंतशिर ने फिल्म का बचाव किया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में गीतकार और डायलॉग्स लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा कि फिल्म का मूल रामायण से एक परसेंट भी विचलन नहीं है। बकौल मनोज, "रामायण एक महाकाव्य है, जिसमें राक्षस राजा रावण माता सीता का अपहरण कर लेता है और भगवान राम वानर सेना की मदद से उन्हें बचाने लंका जाते हैं। संक्षेप में यही रामायण है, जैसा कि पांच साल के बच्चे को भी बताया जाता है। हम इसी कहानी के साथ रहे हैं, जिसे हम फिर से सुना रहे हैं और दिखा रहे हैं।" इसी तरह ओम राउत ने कहा, "यह हमारे लिए फिल्म नहीं है। यह हमारी भक्ति, श्रद्धा का प्रतिनिधित्व है और हम इसके लिए खड़े हैं।"
यह है फिल्म पर विवाद
फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज किया गया। लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म टीजर के रिलीज के बाद ही विवादों से ही घिरी हुई है। खासकर भगवान राम, हनुमान और राक्षस राजा रावण के किरदार को जिस तरह दिखाया गया है, उस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी फिल्म पर बैन लगाने की पहले ही मांग कर चुके हैं।
और पढ़ें...
ट्रोलर्स पर भड़कीं MMS कांड वाली 'कच्चा बादाम गर्ल', बोलीं- मेरा शरीर है, जो पसंद होगा, वह करूंगी
Godfather: चिरंजीवी की फिल्म की धुआंधार कमाई, 3 दिन में ही बजट निकालकर प्रॉफिट में पहुंचीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।