600 Cr की आदिपुरुष में नया ट्विस्ट, VFX के जरिए मेकर्स करने जा रहे ये चौंकाने वाला काम

फिल्म आदिपुरुष, जो लंबे समय के चर्चा में बनी हुई है, को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म के एक खास किरदार के लुक में बदलाव करने का विचार किया है, जिसको लेकर काम चल रहा है।

Rakhee Jhawar | Published : Nov 15, 2022 10:25 AM IST / Updated: Nov 15 2022, 04:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर जब से रिलीज हुआ है, ये तभी से चर्चा में बनी हुई है। डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म के टीजर को जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर आलोचना झेलना पड़ी। इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक और चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट बदली गई और मेकर्स की तरफ से कहा गया कि इसके वीएफएक्स में बदलाव किए जाएंगे। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई है, उसमें कहा जा रहा है कि वीएफएक्स जरिए सैफ अली खान (Saif Ali Khan), जो फिल्म में लंकेश का रोल प्ले कर रहे हैं, उनके लुक में चेंज किया जाएगा। अब जो नया लंकेश सामने आएगा उसकी दाढ़ी नहीं होगी। मेकर्स सैफ की दाढ़ी पर कैंची चलाने के मूड में है।

 


आदिपुरुष के टीजर में निकाली थी इस तरह की कमियां
आपको बता दें कि अक्टूबर में अयोध्या में फिल्म आदिपुरुष का टीजर प्रभास, कृति सेनन और ओम राउत की मौजूदगी में जारी किया गया था। टीजर जारी होते ही सोशल मीडिया पर इसको जमकर ट्रोल किया गया और खूब कमियां भी निकाली गई। फिल्म में दिखाए गए लंकेश के रोल में सैफ अली खान और हनुमान के लुक पर फैन्स ने नाराजगी जताई थी। इतना ही नहीं लोगों ने इसमें बदलाव तक की डिमांड कर डाली थी। आदिपुरुष को लेकर हुए विवाद के कुछ दिनों बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज, जोकि 12 जनवरी 2023 थी, कैंसिल कर दी। वहीं, कुछ दिनों पहले ही ओम राउत ने ट्वीट कर फिल्म की नई रिलीज रिवील की थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी। साथ ही यह भी खबर आई थी कि मेकर्स फिर से फिल्म के VFX पर काम करने का मूड बना रहे हैं।

 


100 करोड़ में बदले जाएंगे आदिपुरुष के VFX
आदिपुरुष के मेकर्स फिल्म के VFX पर काम करेंगे और कहा जा रहा है कि इसमें करीब 10 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए है और इसमें 100 करोड़ और मिल जाएंगे तो अब इसका बजट 600 करोड़ रुपए हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आदिपुरुष इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी हैं।


- फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने ईटाइम्स को बताया कि फिल्म को शानदार तरीके से बनाया है लेकिन VFX ठीक से सेट नहीं हो पाए। अब इसको लेकर मीटिंग्स हो रही है और फिल्म में जो बदलाव होना है उस पर चर्चा की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें
कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

BOX OFFICE पर सलमान खान की इन 7 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई, इनमें से सिर्फ 4 मूवी ने कमा डाले 2400 Cr

बचपन में ऐसे दिखते थे सलमान-शाहरुख, FLOP अक्षय कुमार को तो पहचान पाना भी मुश्किल, 10 PHOTOS

4 FLOP के बाद अक्षय कुमार अब नहीं लेना चाहते रिस्क, दोबारा खेला माइंड गेम, अब ये होगा नेक्स्ट स्टेप

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal