- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 4 FLOP के बाद अक्षय कुमार अब नहीं लेना चाहते रिस्क, दोबारा खेला माइंड गेम, अब ये होगा नेक्स्ट स्टेप
4 FLOP के बाद अक्षय कुमार अब नहीं लेना चाहते रिस्क, दोबारा खेला माइंड गेम, अब ये होगा नेक्स्ट स्टेप
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म हेरा फेरा 3 (Hera Pheri 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म से अक्षय कुमार आउट हो गए हैं और फिल्म में अब उनकी जगह कार्तिक आर्यन लीड रोल प्ले करेंगे। हालांकि, फिल्म में अक्षय के नहीं होने से फैन्स काफी दुखी है। अक्षय ने भी अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है वे हेरा फेरी 3 में नहीं। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पसंद नहीं आया, इसलिए उन्होंने खुद को फिल्म से हटा लिया। वैसे, आपको बता दें कि इस साल आई अक्षय की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चूंकि 2022 में उनकी किसी भी फिल्म ने काम नहीं किया इसलिए अब इस साल कोई और फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला लिया गया है। आज आपको इस पैकेज में अक्षय कुमार की फ्लॉप के साथ अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार के लिए यह कहा जाता है कि वे फिल्मों की शूटिंग कम समय में पूरा करना पसंद पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे करीब 35 से 40 दिन में फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते हैं।
इस साल की शुरुआत अक्षय कुमार के लिए अच्छी नहीं रही। मार्च में उनकी फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई। 180 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 73.31 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थे। आपको बता दें कि ये फिल्म उस वक्त रिलीज हुई थी जब द कश्मिर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना रखा था, और यहीं वजह है कि बच्चन पांडे को दर्शक नहीं मिले।
फिर जून में आई यशराज फिल्म्स की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज। इस फिल्म से अक्षय कुमार के साथ मेकर्स को काफी उम्मीदें थी, लेकिन सब धरी की धरी रह गई। 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 90.32 करोड़ ही कमा पाई। फिल्म में अक्षय के साथ संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर लोड रोल में थे। ये फिल्म जब रिलीज हुई उस दौरान साउथ स्टार की फिल्म केजीएफ 2 की हवा थी।
अगस्त में रक्षा बंधन के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रक्षा बंधन रिलीज की। हालांकि, उनकी फिल्म के साथ आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर दो दिग्गजों की फिल्मों में क्लैश होने के कारण दोनों ही फ्लॉप साबित हुई। इतना नहीं सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेड की वजह से फिल्मों को नुकसान हुआ। 70 करोड़ के बजट में बनी रक्षा बंधन 65 करोड़ ही कमा पाई।
दीवाली के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म राम सेतु रिलीज की लेकिन इस दौरान भी बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड के साथ क्लैश हुई। क्लैश की वजह से दोनों ही फिल्मों को करोड़ का नुकसान हुआ। 150 करोड़ के बजट में बनी राम सेतु सिर्फ 94.46 करोड़ का बिजनेस कर पाई। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा लीड रोल में थे।
एक के बाद एक लगातार 4 फिल्मों के फ्लॉप होने से अब इस साल अक्षय कुमार की कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। पहले कहा जा रहा था कि उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां दिसंबर में रिलीज हो सकती है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई।
रिपोर्ट्स की मानें अली अब्बस जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी। फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं।
इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी लीड में है, के लिए कहा गया था कि यह फिल्म इस साल सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी, लेकिन अब प्लान में चेंज हुआ है, अब ये फिल्म भी 2023 में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन फिल्मों के अलावा ओएमजी 2, कैप्सूल गिल और साउथ फिल्म सुरारि पोटरु के हिंदी रिमेक पर काम कर रहे हैं। फिलहाल वे इन फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं और ये तीनों फिल्में भी 2023 में ही रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
33 दिन बाद BOX OFFICE हिलाने आ रही 1900 Cr की ये फिल्म, जानें इसकी कहानी के पीछे छुपा गहरा राज
फिर प्रेम बन BOX OFFICE पर धमाल मचाएंगे सलमान खान, इन 15 फिल्मों में इसलिए रखा ये नाम, इतनी रही HIT
भारत की इन 10 फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें कौन-कौन लिस्ट में
सिर्फ 1 रोल के लिए हद से गुजरे ये 8 स्टार, बढ़ाया इतने Kg वजन, सलमान खान ने जो किया उसके आगे सब फेल