- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 10 इंडियन फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें लिस्ट में और कौन-कौन
10 इंडियन फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें लिस्ट में और कौन-कौन
- FB
- TW
- Linkdin
डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष पहले जहां 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी वो अब 16 जून 2023 को थिएटर्स में धमाका करने रिलीज होगी। इतना गैप मिलने पर मेकर्स इस फिल्म के वीएफएक्स पर काम करेंगे। आपको बता दें कि 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म 100 करोड़ और जुड़ गए हैं। अब इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ हो गया है और ये इंडिया की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म कही जा रही है। आपको बता दें कि लगातार फ्लॉप हो रहे प्रभास को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
आदिपुरुष के पहले एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म माना जा रहा था, लेकिन अब ये लिस्ट में दूसरे नंबर है। बता दें कि इस फिल्म का बजट करीब 550 करोड़ रुपए है। इस फिल्म जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल में थे।
RRR के बाद नंबर आता है फ्लॉप अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का। रजनीकांत और एमी जैक्सन के साथ वाली इस फिल्म का बजट करीब 540 करोड़ रुपए हैं। इस फिल्म को एस शंकर ने निर्देशित किया था।
डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 भी भारी भरकम बजट में बनाई गई। बता दें कि इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए है। फिल्म यूं तो ज्यादातर साउथ के स्टार्स थे लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म का खास हिस्सा थी।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी इस लिस्ट में शामिल है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 410 करोड़ रुपए है। इस फिल्म मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन लीड रोल में हैं।
साउथ स्टार प्रभास की सुपरफ्लॉप फिल्म साहो भी इस लिस्ट में शामिल हैं। डायरेक्टर सुजित की इस फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपए हैं। फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थी।
डायरेक्टर विजय शंकर आचार्य की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को तकरीबन 335 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इस सुपरफ्लॉप फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख लीड रोल में थे।
प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम यूं तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म को भारी भरकम बजट में तैयार किया गया था। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए है और इसे केके राधाकृष्णा ने डायरेक्ट किया था।
डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को लगभग 270 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड रोल में थे।
प्रभास, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा मचाया। एसएस राजामौली ने इस अपनी इस फिल्म को करीब 250 करोड़ के बजट में तैयार किया था।
ये भी पढ़ें
1900 Cr की फिल्म कहीं BOX OFFICE पर बिगाड़ ना दे मेकर्स का गणित, मूवी रिलीज से पहले फूले हाथ-पांव
करोड़ों में है इन 9 फिल्मों का VFX बजट, TOP लिस्ट में है ये 2 धांसू मूवी, जानें बाकियों का खर्चा
600 Cr की आदिपुरुष के कारण बिगड़ा प्रभास की Salaar का गणित, इसलिए फेल हुई मेकर्स की प्लानिंग
DISASATER साबित हुआ इन 7 स्टार किड्स जोड़ियों का बॉलीवुड डेब्यू, BOX OFFICE पर हर एक की हुई बुरी गत