- Home
- Entertianment
- South Cinema
- 600 Cr की आदिपुरुष के कारण बिगड़ा प्रभास की Salaar का गणित, इसलिए फेल हुई मेकर्स की प्लानिंग
600 Cr की आदिपुरुष के कारण बिगड़ा प्रभास की Salaar का गणित, इसलिए फेल हुई मेकर्स की प्लानिंग
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि पहले फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन हाल ही में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट चेंज कर दी। डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया के जरिए नई रिलीज घोषित कर बताया कि फिल्म अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी।
आपको बता दें कि आदिरुपुष को पहले तो सिंगल रिलीज मिल रही थी, लेकिन 12 जनवरी को संक्रांति और पोंगल होने की वजह से कुछ और साउथ स्टार्स ने भी इसी डेट के आसपास अपनी भी फिल्में रिलीज करने की घोषणा की। 4-5 फिल्मों के बीच क्लैश देखते हुए आदिपुरुष को आगे बढ़ा दिया गया।
अब आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है और प्रभास की ही फिल्म सालार को पहले से ही 28 सितंबर 2023 को रिलीज करने का प्लान हैं। दोनों ही फिल्म की रिलीज डेट में अब ज्यादा गैप नहीं है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सालार-आदिपुरुष दोनों ही बिग बजट फिल्में हैं और बड़ी फिल्मों की रिलीज में करीब 6 महीने का गैप होना चाहिए। इतने कम अंतराल में फिल्में रिलीज होने से दोनों को भारी नुकसाल झेलना पड़ा सकता है।
नई रिलीज डेट के साथ अब आदिपुरुष और सालार में तीन महीने का ही अंतर है। हालांकि, चर्चा यह भी कि सालार की डेट पोस्टपोन भी हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस साल अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप रही और प्रभास की एक्शन फिल्म के डायरेक्टर इस तरह का रिस्क उठाने की गलती नहीं करना चाहते हैं।
वहीं, आपको बता दें कि क्लैश से बचने के लिए आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट जरूर बदली है लेकिन चेंज डेट पर उन्हें क्लैश का सामना तो करना ही पड़ेगा। मतलब यह कि इस तारीफ यानी 16 जून 2023 को अजय देवगन की फिल्म चाणक्य भी रिलीज होगी और इसकी डेट पहले से ही लॉक हैं।
ये भी पढ़ें
DISASATER साबित हुआ इन 7 स्टार किड्स जोड़ियों का बॉलीवुड डेब्यू, BOX OFFICE पर हर एक की हुई बुरी गत
1300 Cr कमाने वाली इन 7 फिल्मों ने दीपिका पादुकोण को बनाया BOX OFFICE क्वीन, FLOP से ज्यादा दी HIT
इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर की सबसे ज्यादा कमाई, लिस्ट में 5 FLOP भी शामिल
इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP