- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इस साल की 16 महा DISASTER बॉलीवुड फिल्में, 4 अक्षय तो 2 अजय की, ये मेगा स्टार भी रहा सुपर FLOP
इस साल की 16 महा DISASTER बॉलीवुड फिल्में, 4 अक्षय तो 2 अजय की, ये मेगा स्टार भी रहा सुपर FLOP
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा। एक के बाद एक इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटीं। इस साल का हाल इतना बुरा रहा कि दिग्गजों की फिल्में तक कमाल नहीं दिखा पाई। कुछ फिल्मों का हाल तो और भी बुरा रहा कि उन्हें दर्शक तक नसीब नहीं हुए। इस साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सबसे ज्यादा फ्लॉप साबित हुए। उनकी 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटीं। इसके बाद नंबर आता है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का, जिनकी 3 फिल्में डिजास्टर साबित हुई। इसी तरह रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अजय देवगन (Ajay Devgn), आमिर खान (Aamir Khan) भी इस साल कमाल नहीं पाए। आज आपको इस पैकेज में इस साल की 16 डिजास्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...
Latest Videos
