- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इस साल की 16 महा DISASTER बॉलीवुड फिल्में, 4 अक्षय तो 2 अजय की, ये मेगा स्टार भी रहा सुपर FLOP
इस साल की 16 महा DISASTER बॉलीवुड फिल्में, 4 अक्षय तो 2 अजय की, ये मेगा स्टार भी रहा सुपर FLOP
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की। इस साल आई उनकी उनकी फिल्म बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज और राम सेतु, कोई भी फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर कमाल नहीं दिखा पाई। इन चारों फिल्मों से मेकर्स को करीब 450 करोड़ का नुकसान हुआ।
अमिताभ बच्चन भी इस साल अपना जलवा नहीं दिखा पाए। इस साल उनकी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। उनकी लो बजट से फिल्मों से मेकर्स को करीब 20 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। इस साल वे झुंड, रनवे 34 और गुडबाय में नजर आए।
अजय देवगन इस 4 फिल्मों में नजर आए। दो फिल्मों में उनका कैमियो था। वहीं, लीड रोड वाली उनकी 2 फिल्में रनवे 34 और थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। उनकीफिल्में फ्लॉप होने से मेकर्स कोकरीब 16 करोड़ का नुकसान हुआ।
इस साल आई रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा की हालत तो इतनी खराब रही कि इसे रिलीज वाले दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। फिल्म बुरी तरह पिटीं और इससे मेकर्स को 86.42 करोड़ का नुकसान हुआ।
इस साल आमिर खान की एकमात्र फिल्म लाल सिंह चड्ढा आई और ये भी डिजास्टर साबित हुई। फिल्म को न दर्शक नसीब हुए और न ही इसकी ढंग की कमाई को पाई। मेकर्स को करीब 121 करोड़ का नुकसान हुआ।
टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म से मेकर्स को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, जो पूरी नहीं हो पाई। फिल्म से प्रोडक्शन हाउस को करीब 35 करोड़ का नुकसान हुआ।
शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगती नजर आई। साउथ फिल्म की रीमेक को दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म से मेकर्स को करीब 53 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा।
इस साल कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ का जितना बुरा हाल बॉक्स ऑफिस पर हुआ, वैसा किसी भी फिल्म का नहीं हुआ। फिल्म के पिटने से मेकर्स को 81.23 करोड़ का नुकसान हुआ।
रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर ऐसी पिटीं , जिसकी मेकर्स को उम्मीद नहीं थी। फिल्म के हालात इतने खराब रहे कि इससे प्रोडक्शन हाउस को 60 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा।
जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। फिल्म की स्थिति खराब रही कि इस सिनेमाघरों में दर्शक तक नहीं मिले। इस फिल्म से मेकर्स को 58 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा।
ये भी पढ़ें
इंटरनेट पर बवाल मचा रही अंकिता लोखंडे की हॉटनेस, 7 PHOTOS में देखें किन अदाओं से कर रही घायल
22 साल की बेटी की मां के SEXY लुक को देख डगमगाया ईमान, 6 PHOTOS में देखें क्यों मचल रहा सबका दिल
इस FLOP फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई से भी इतनी पीछे है कैटरीना कैफ की फोन भूत, जानें 7 मूवीज का हाल
10 DISASTER फिल्में कैटरीना कैफ की, इनसे हुआ करोड़ों का घाटा, खुद के दम पर नहीं दी 1 भी HIT