600 Cr की Adipurush VFX विवाद पर भड़की कृति सेनन, ऐसी की मूवी का मजाक बनाने वालों की बोलती बंद

प्रभास-कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का जब से टीजर रिलीज किया गया है, तभी से ये मूवी विवादों में बनी हुई। फिल्म में किए गए जबरदस्त वीएफएक्स के कारण इसकी आलोचन हो रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कृति ने सभी की बोलती बंद कर दी। 

Rakhee Jhawar | Published : Nov 20, 2022 5:09 AM IST / Updated: Nov 20 2022, 11:05 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का जब से टीजर लॉन्च हुआ है, तभी से ये सुर्खियों के साथ विवादों में बनी हुई हैं। 600 करोड़ की इस बिग बजट फिल्म में प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल प्ले कर रहे हैं। बता दें कि कृति इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया का प्रमोशन कर रही, जो 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कृति से आदिपुरुष और वीएफएक्स के साथ विवादों को लेकर सवाल किए गए, जिसपर वे जमकर भड़क गई और बेकार से सवाल करने वालों की बोलती बंद कर दी। एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने कहा-जो टीजर में दिखाया गया वो बहुत लिमिटेड था। अभी तक बस 1 मिनट 35 सेकंड का टीजर ही सामने आया है। इस फिल्म में अभी और भी बहुत कुछ है। इसमें हमारे इतिहास और धर्म को नए तरीके पेश किया गया है। 

 

Latest Videos


अभी बहुत कुछ देखना बाकी है- कृति सेनन
फिल्म आदिपुरुष के टीजर में दिखाए गए हद से वीएफएक्स को लेकर अभी भी विवाद कम नहीं हुआ। अक्टूबर में अयोध्या में फिल्म का टीजर ग्रैंड लेवल पर रिलीज किया था। हालांकि, टीजर रिलीज के साथ ही इस फिल्म को लेकर आलोचना शुरू हो गई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने तो इस फिल्म को रिलीज से पहले ही फ्लॉप कर दिया था। इस दौर मेकर्स की तरफ से बयान आए और उनका कहना था कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखकर ही अपनी-अपनी राय देनी चाहिए। वहीं, हाल ही में कृति सेनन से फिल्म के CGI और VFX के साथ मूवी की रिलीज डे आगे बढ़ाने को लेकर सवाल किए। इस पर कृति ने कहा- जैसा कि फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने अपने बयान में कहा था कि यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर हम सभी को बहुत गर्व है। यह एक ऐसी फिल्म है जो भव्य कैनवास की है, यह हमारे इतिहास का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे सही तरीके से बाहर करने की जरूरत है क्योंकि यही उन्होंने भी देखा था। उन्होंने कहा- अभी सिर्फ 1 मिनट 35 सेकंड की टीजर सामने आया है, फिल्म में और भी बहुत कुछ है,जिस पर उन्हें (ओम) काम करने की जरूरत है और उसके लिए और समय चाहिए।

 


इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष
कृति सेनन ने इंटरव्यू में आगे कहा- हम सभी बेस्ट शॉर्ट देना चाहते हैं क्योंकि ये हमारे इतिहास को जानने का, हमारे धर्म को विश्व स्तर पर लाने का एक मौका है। यह एक ऐसी कहानी है जिस पर हम सभी को गर्व है, इसलिए इसे बेहतरीन तरीके से करने की जरूरत है। और मुझे लगता है कि वो इसके लिए अपना सारा एफर्ट लगा रहे, जिसकी इसे जरूरत है। आपको बता दें कि पहले ही यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने अब इसकी रिलीज डेट चेंज कर दी है। अब ये फिल्म 16 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि इस बीच मेकर्स फिल्म के VFX के काम करेंगे और इसे और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस पर करीब 100 करोड़ रुपए और खर्च होंगे। 

 

ये भी पढ़ें
FLOP अक्षय कुमार को जब लगा था जबरदस्त झटका, एक प्रोड्यूसर ने याद दिलाई थी औकात, करी थी बेइज्जती

DISASTER रहा सुष्मिता सेन का करियर, 27 फिल्मों में से 2 को छोड़ सभी FLOP, 7 साल से स्क्रीन से गायब

50 Cr की Drishyam 2 के लिए अजय देवगन ने वसूली इतनी फीस, हैरान करेगी तब्बू-अक्षय खन्ना को मिली रकम

Drishyam 2 से पहले अजय देवगन ने की साउथ की इन 9 HIT मूवी की रीमेक, जानें BOX OFFICE पर कितनी हुई ढेर


 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts