क्लैश से बचाने 500 Cr की आदिपुरुष के लिए उठाया ये कदम, पर लगा झटका, अब BOX OFFICE पर इनसे भिंड़त

Published : Nov 07, 2022, 01:58 PM ISTUpdated : Nov 07, 2022, 03:56 PM IST
क्लैश से बचाने 500 Cr की आदिपुरुष के लिए उठाया ये कदम, पर लगा झटका, अब BOX OFFICE पर इनसे भिंड़त

सार

प्रभास काफी समय से अपना फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की न रिलीज डेट घोषित लेकिन शायद उन्हें यहां भी झटका मिला। दरअसल, आदिपुरुष की जो डेट सामने आई है उसी दिन अजय देवगन की फिल्म भी रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को क्लैश से बचाने मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट ही आगे बढ़ा दी। डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म पहले 12 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही थी, लेकिन कुछ घंटे पहले राउत ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म अब 13 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन शायद वो भूल गए कि उन्हें इस डेट पर भी उन्हें क्लैश का सामना करना पड़ेगा, मतबल डेट चेंज करने के बाद भी जोरदार झटका लगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह डेट तो पहले ही अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्म चाणक्य (Chanakya) के लिए लॉक कर रखी है। अब यह देखने मजेदार होगा कि दोनों फिल्मों के बीच होने वाला क्लैश किसको फायदा पहुंचाता है।


पिछले महीने अजय देवगन ने बुक की थी डेट
आपको बता दें कि अजय देवगन ने पिछले महीने ही ट्वीट कर फैन्स  के साथ ये बात शेयर की थी कि उन्होंने एक नई फिल्म के लिए डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ कोलॉबरेशन किया है। उन्होंने बताया था कि ये फिल्म जल्दी ही शुरू होगी और 16 जून 2023 को रिलीज होगी। फिल्म कोरोना महामारी के कारण रूक गई थी लेकिन अब इस पर दोबारा काम शुरू हो गया है। आपको बता दें का हाल ही में अजय की फिल्म थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई। इस साल आई थैंक गॉड उनकी दूसरी फ्लॉप साबित हुई। इससे पहले रनवे 34 भी फ्लॉप ही रही थी। हालांकि, अजय ने इस साल 2 फिल्मों गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर में कैमियो किया था और दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिलहाल वे अपनी फिल्म भोला पर फोकस किए हुए हैं। 


आदिपुरुष को एक के बाद एक झटका
आपको बता दें कि अक्टूबर में प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे खूब क्रिटिसाइज किया गया। सोसल मीडिया पर फिल्म के टीजर की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। लोगों ने भगवान राम का अपनाम करना तक कह दिया था। वहीं, कुछ ने कहा था कि ये फिल्म नहीं एनिमेशन मूवी हैं। इसी बीच मेकर्स को एक और झटका लगा कि फिल्म की रिलीज डेट पर दूसरे साउथ स्टार्स ने भी अपनी फिल्मों को रिलीज करने का प्लान बनाया और डेट तक घोषित कर दी। क्लैश से बचने मेकर्स ने नई डेट बताई लेकिन यहां भी उन्हें झटका लगा। क्या अब दोबारा रिलीज डेट चेंज की जाएगी, ये वक्त आने पर ही पता चलेगा। 


- आपको बता दें कि प्रभास इन दिनों अपनी दो फिल्में प्रोजेक्ट के और सालार की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे हैं। प्रोजेक्ट के में उनके साथ दीपिका पादुकेण लीड रोल में है। वहीं, सालाल में श्रुति हासन उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रही है।

 

ये भी पढ़ें
इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP

1 फिल्म बनाने इतने करोड़ वसूलते हैं ये 8 डायरेक्टर, लिस्ट में TOP पर बॉलीवुड का निर्देशक नहीं

इंटरनेट पर बवाल मचा रही अंकिता लोखंडे की हॉटनेस, 7 PHOTOS में देखें किन अदाओं से कर रही घायल

22 साल की बेटी की मां के SEXY लुक को देख डगमगाया ईमान, 6 PHOTOS में देखें क्यों मचल रहा सबका दिल

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण