पाकिस्तानी शख्स की बात पर भड़का ये सिंगर, बोला- तुम्हारी आर्मी ऐसा करती होगी

अदनाना सामी का जन्म 15 अगस्त, 1973 को लंदन में हुआ था। वे पाकिस्तान मूल के हैं। उनके पिता अरशद सामी खान पाकिस्तान के राजनयिक थे और उनकी मां नूरीन खान जम्मू से ताल्लुक रखती थीं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2019 6:31 AM IST

मुंबई. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन से ही कुछ पाकिस्तानी फैन ट्विटर पर सिंगर अदनान सामी को टारगेट करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिंगर ने सभी को शुभकामनाएं दी थी, जिसके बाद वे यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। शनिवार को एक बार फिर से एक पाकिस्तानी यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने एक फर्जी अकाउंट बनाया है और फिर दिखावा कर रहे हैं कि ये रियल है। अब इसे रोस्ट भी कर रहे हैं। वाह अदनान सामी क्या सच में वे पाकिस्तानियों से नफरत करते हैं। 

सिंगर ने दिया करारा जवाब 

Latest Videos

वहीं अदनान सामी ने पाकिस्तानी यूजर के ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा कि उन्होंने कोई फेक अकाउंट नहीं बनाया है और ना ही किसी को रोस्ट कर रहे हैं। वे उनमें से नहीं हैं...ऐसा उनकी आर्मी करती है। इसके बाद तमाम सिंगर फैन्स ने भी रिएक्शन्स दिए और पाकिस्तानी यूजर को आड़े हाथों ले लिया। 

 

कश्मीर मुद्दे पर दिया था मुंह तोड़ जवाब

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को उन्होंने एक और पाकिस्तानी फैन को करारा जवाब दिया था। दरअसल, ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा, 'अदनान सामी अगर तुम में हिम्मत है तो कश्मीर के मामले पर मैसेज करके दिखाओ, फिर देखो तेरा ये इंडिया क्या हाल करता है।' इसको करारा जवाब देते हुए सिंगर ने कहा कि 'क्यों नहीं... कश्मीर भारत का अहम हिस्सा है। उस चीज में अपनी नाक घुसाने की जरूरत नहीं है जिससे तुम्हारा कोई ताल्लुक ना हो।' इसके अलावा एक यूजर ने अदनान से उनके पिता के बारे में पूछा था। ट्रोलर ने लिखा था कि सिंगर के पिता कहां पैदा हुए थे और कहां मरे थे। इसके जवाब में सामी ने लताड़ते हुए जवाब दिया था कि उनके  पिता 1942 में भारत में पैदा हुए थे और 2009 में भारत में ही मरे थे। आगे बोलो।

पाकिस्तान मूल के हैं अदनान

अदनाना सामी का जन्म 15 अगस्त, 1973 को लंदन में हुआ था। वे पाकिस्तान मूल के हैं। उनके पिता अरशद सामी खान पाकिस्तान के राजनयिक थे और उनकी मां नूरीन खान जम्मू से ताल्लुक रखती थीं। सामी को 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी। वे  'कभी तो नजर मिलाओ' और 'लिफ्ट करा दे' जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
तलाक की जिद पर अड़ी पढ़ी-लिखी महिला और CJI का आंखे खोल देने वाला ज्ञान
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान, जानें क्या कहा...