27 साल बाद फिर सनी देओल संग काम करेगा ये 'घातक' डायरेक्टर, बताया कब-कहां शुरू होगी शूटिंग

डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हाल ही में अपनी फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का ट्रेलर लॉन्च किया और इस दौरान उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि वह सनी देओल के साथ फिल्म बना रहे है। हालांकि, उन्होंने के नाम को रिवील नहीं किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध (Gandhi Godse Ek Yuddh) से कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। बता दें कि करीब 9 साल बाद उन्होंने कोई फिल्म डायरेक्ट की है। इसी बीच उन्हीं से जुड़ी एक और खुश करने खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें संतोषी एक बार फिर सनी देओल (Sunny Deol) के साथ काम करने के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस बात को कन्फर्म किया कि वह सनी के साथ एक फिल्म बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू होगी। आपको बता दें कि संतोषी और सनी करीब 27 साल बाद दोबारा साथ में काम करते नजर आएंगे। 


90 के दशक में दी सनी-संतोषी ने 3 हिट फिल्में
90 के दशक की शुरुआत में,राजकुमार संतोषी और सनी देओल ने तीन फिल्मों में साथ काम किया, जिसमें उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक दामिनी भी शामिल है। घायल और घातक दो और फिल्में साथ करने के बाद दोनों के बीच पैदा हुई कड़वाहट के बाद अलग हो गए। हालांकि, इसके पीछे का कारण कई बार अनुमान लगाया गया है, इसकी पुष्टि कभी भी किसी के द्वारा नहीं की गई थी। लेकिन गांधी गोडसे एक युद्ध के ट्रेलर लॉन्च पर, संतोषी ने पुष्टि की कि वह और सनी रियल में साथ आ रहे हैं।

Latest Videos


- अपने को-राइटर असगर वजाहत के बारे में बात करते हुए फिल्म निर्माता ने खुलासा किया- असगर और मैं उनके फेमस नाटक जिस लाहौर नई देख्या ओ जामायई नई के माध्यम से दोस्त बने। हम इस पर काम कर रहे थे और हम इस पर फिल्म की योजना बना रहे हैं। हम मार्च में फिल्म शुरू कर रहे हैं। मैं इसे सनी देओल के साथ बना रहा हूं, हम 26-27 साल बाद साथ काम कर रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार 1996 में घातक पर साथ काम किया था।


- संतोषी ने बुधवार को अपने निर्देशन में बनी फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का ट्रेलर जारी किया। यह फिल्म महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की कहानी का पुनर्कथन है। इसमें दीपक अंतानी ने गांधी और चिन्मय मंडलेकर ने गोडसे का रोल प्ले किया है। इस फिल्म से अनुज सैनी के साथ संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी डेब्यू कर रही है। फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
इंडस्ट्री का वो खूंखार विलेन जो नहीं डरा बॉलीवुड के किसी बाप से, अकड़ इतनी कि हीरो से ज्यादा ली फीस

1 बच्ची की मां 50 साल की साक्षी तवंर है कुंवारी, 40 पार ये 8 हीरोइनों को नहीं मिल रहा लाइफ पार्टनर

19 की उम्र में मिथुन संग रोमांस कर चुकी 'अनुपमा', 27 साल पहले किया था इस मूवी में काम 7 PHOTOS

ये है साउथ का कमाऊ पूत, 10 साल में की 11 फिल्में, BOX OFFICE पर झटके में कमा डाले 2500 करोड़

जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'